ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजन्माष्टमी: भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी पांच ट्रेनें

जन्माष्टमी: भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी पांच ट्रेनें

जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो दिन भूतेश्वर स्टेशन पर पांच ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त...

जन्माष्टमी: भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी पांच ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 14 Aug 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो दिन भूतेश्वर स्टेशन पर पांच ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर भी खोले जाएंगे। कान्हा के जन्म में शरीक होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को रेलवे ने भूतेश्वर स्टेशन पर अप और डाउन रूट की पांच ट्रेनों का ठहराव दो दिन को किया गया है। जो ट्रेनें भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी उनमें छत्तीसगढ़, उत्कल, तूफान, इंटरसिटी और जनता एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें 15 व 16 अगस्त को दो मिनट को भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी। स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव के साथ-साथ मेला स्पेशल ट्रेन को जंक्शन पर खड़ा किया गया है। जिस भी रूट के यात्री अधिक होंगे उस पर मेला स्पेशल ट्रेन चला दी जाएगी। इलाहाबाद एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं। जंक्शन व भूतेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं। जरूरत पर और भी टिकट काउंटर खोले जा सकते हैं। सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजामजन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए जंक्शन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा में लगी है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक ने बताया कि रात और दिन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में सिविल पुलिस व बम निरोधी दस्ते का सहयोग लिया जा रहा है। जंक्शन को सुरक्षा की दृष्टि से तीन सेक्टरों में बांटा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें