ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराटेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला

टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला

कस्बा में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में रखे सामान में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कारण का पता नहीं लग सका। शनिवार तड़के करीब...

टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला
Center,AgraSun, 28 May 2017 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में रखे सामान में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कारण का पता नहीं लग सका। शनिवार तड़के करीब पांच बजे टेंट व्यावसायी ओमप्रकाश और आदित्य के गोदाम में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। बिजवारी रोड पर स्थित गोदाम में लगी आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल टेंट स्वामी को सूचना देकर टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। करीब दो घंटे तक सामान धं-धूं कर जलता रहा। लोगों ने दमकल कर्मियों को आग की सूचना दी। करीब 50 मिनट बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका। टेंट स्वामी की मानें तो गोदाम में रखा करीब आठ से दस लाख रुपये का सामान जलकर स्वाह हो गया। राजस्व की टीम ने नुकसान का आंकलन किया। पीड़ित ने थाना बरसाना में तहरीर दी है। -------------------- विरोध देख खिसके 100 डायल पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ी सूचना के करीब 50 मिनट बाद पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया। गाड़ी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। दमकल की गाड़ी के पीछे चल रही डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों का विरोध देख गाड़ी वापस कर ली। करीब आधा घंटे बाद चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें