ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासामोली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी,डंडे हुआ पथराव

सामोली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी,डंडे हुआ पथराव

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सामौली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। इसमें 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बनवारी...

सामोली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी,डंडे हुआ पथराव
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 20 Jul 2017 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सामौली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। इसमें 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बनवारी निवासी सामौली व ग्राम प्रधान महीपाल निवासी सामौली पक्ष के लोगों में मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग शराब के नशे में विवाद हो गया गाली गलौज के बाद झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के सूचना 100 नंबर पीआरबी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने ईंट-पत्थर फिंकने बन्द न हुए तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी बैजनाथ सिंह को सूचना दी। वह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में राया, मांट और नौहझील पुलिस के अलावा क्षेत्राधिकारी मांट राकेश भी गांव सामौली पहुंचे। इसके बाद मामला शान्त हुआ। इसमें बनवारी पक्ष के लक्ष्मण, सत्यम व किरन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हास्पिटल भेजा है। इसमें एक राय होकर हमला करने की बनवारी निवासी सामौली ने ग्राम प्रधान महीपाल, होती सिंह, पप्पू, सरदार सिंह, नरेन्द्र, राजकुमार, लक्ष्मण, रवी, कोमल, मुरारी, सतीश सहित 11 लोगों के खिलाफ बलवा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें