ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा इमरजेंसी ड्यूटी करने आना पड़ा सीएमएस को

इमरजेंसी ड्यूटी करने आना पड़ा सीएमएस को

महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी का सिस्टम गड़बड़ाने लगा है। बगैर बताए चिकित्सक गायब रहने पर सीएमएस को स्वयं ड्यूटी करने आना पड़ा। बाहर से आने वाले चिकित्सकों ने ड्यूटी करने से मना कर...


इमरजेंसी ड्यूटी करने आना पड़ा सीएमएस को
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 20 Jul 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी का सिस्टम गड़बड़ाने लगा है। बगैर बताए चिकित्सक गायब रहने पर सीएमएस को स्वयं ड्यूटी करने आना पड़ा। बाहर से आने वाले चिकित्सकों ने ड्यूटी करने से मना कर दिया। गत दिवस इमरजेंसी में रात की ड्यूटी डॉ. धर्मवीर की थी, जो कि अस्पताल नहीं पहुंचे। डॉ. मुकुंद बंसल ने सीएमएस को स्थिति से अवगत कराया। सीएमएस के द्वारा बाहर से आने वाले चिकित्सकों को फोन किए और ड्यूटी करने को कहा, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। मोबाइल भी बंद कर दिया। इसी दौरान घटना में घायल एक महिला उपचार को पहुंची। उपचार न मिलने का आरोप आक्रोशित लोगों ने लगाया। जानकारी मिलने पर स्वयं सीएमएस डॉ. अमिताभ पांडेय पहुंचे और उपचार कर नाइट ड्यूटी की। रात 11 बजे बाद डॉ. अनंत व्यास एवं डॉ. विकास मिश्रा भी पहुंच गए। सीएमएस डॉ. पांडेय ने बताया कि बाहर से आने वाले चिकित्सकों से इस बारे में पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही बगैर बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह लापरवाही है,जो कि ठीक नहीं है। उच्च अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। ------------------------- सीएमओ ने कर्मचारियों के पटल परिवर्तन किए मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके नैय्यर ने शासन के निर्देश पर 19 कर्मचारियों के पटल परिवर्तन किए हैं। इससे विभाग में खलबली मची हुई है। पटल परिवर्तन सूची में राजीव सक्सेना, मुकेश अग्रवाल, मोहन लाल मीना, केपी दत्ता, राजेश वर्मा, विनोद कुमार, गायत्री देवी, केबी मिश्रा, खजान सिंह, किशोरी लाल, पुनीत शर्मा, राजीव शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, किशन बाबू, अमित नायर, वेदप्रकाश सिंह तोमर, राजकुमारी शर्मा, राजीव शर्मा द्वितीय एवं हरीश गोयल का नाम है। निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित पटलों का कार्यभार ग्रहण कर चार्ज की सूचना कार्यालय को दें। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी दत्ता एवं सचिव पुनीत शर्मा ने सीएमओ के इस कदम की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें