ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादीनदयालधाम में ग्राम प्रधानों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम

दीनदयालधाम में ग्राम प्रधानों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम

दीनदयाल धाम में ब्लॉक की पंचायतों की समस्याओं और विकास को लेकर आयोजित ग्राम विकास चिंतन कार्यक्रम में डीएम सीधे रूबरू हुए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं उठाईं। ...

दीनदयालधाम में ग्राम प्रधानों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 20 Jul 2017 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दीनदयाल धाम में ब्लॉक की पंचायतों की समस्याओं और विकास को लेकर आयोजित ग्राम विकास चिंतन कार्यक्रम में डीएम सीधे रूबरू हुए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं उठाईं। दीनदयाल धाम स्थित मधुकर सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधानों की समस्याओं और विकास के समन्वय को लेकर संवाद के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को गौर से सुना। ज्यादातर समस्याएं पेजयल और सड़कों की दुर्दशा को लेकर थी। कई प्रधानों ने अपनी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल न होने की भी शिकायत की। लुहारा प्रधान ने गांव में खारा पानी होने, स्कूल न होने के साथ ही टीटीएसपी की भी समस्या रखी। भदेरुआ प्रधान ने गांव में श्मशान घाट न होने का दुखड़ा रोया। कई प्रधानों ने गांवों में बारातघर की अनुपलब्धता बताई, तो किसी ने पुलिया टूटने की समस्या को रखा। मलिकपुर प्रधान मानेंद्र ने कहा कि उनके गांव की सड़क आज तक गड्ढामुक्त नहीं हो सकी है। कार्यक्रम से पूर्व डीएम अरविंद मलप्पा, चीफ कार्यकारी अधिकारी बिजली देवेंद्र सिंह, स्मारक समिति के निदेशक राजेंद्र सिंह, मेला महामंत्री अशोक टैंटीवाल आदि का पटुका पहनाकर स्वागत किया। मलिकपुर प्रधान ने डीएम को एक मॉडल भेंट किया। नारायण पाठक ने गुलदस्ता भेंटकर डीएम का सम्मान किया। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद हतियावली प्रधान राजकुमार सिंह, दीनदयाल धाम प्रधान चिंतामणि, बेरी प्रधान प्रतिनिधि मनोज, कुरकन्दा प्रधान प्रेमसिंह, शाहपुर प्रधान लाखन सिंह सहित लगभग 50 ग्राम पंचायतों के प्रधान और उनके प्रतिनिधि व स्मारक समिति के गोपीनाथ, जगमोहन पाठक, बृजमेाहनगौड, भीकमचंद , लालसिंह तरकर, महीपालसिंह, सुनील तरकर, नरेन्द्र सिंघल, आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। ग्रामप्रधान अपने खाते से विकास कराएं : डीएम फरह। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अरविंद मलप्पा ने साफगोई से कहा कि डीएम के पास 55 ग्राम पंचायतों के लिए 55 लाख तो क्या पांच लाख भी नहीं है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रधानों के खाते में सीधे पैसे भेज रही हैं। उस बजट को गांवों के विकास में लगाएं। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग का पैसा जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत से कट होकर सीधे पंचायतों के खाते में आ रहा है। एक-एक पंचायत को 50-50 लाख रुपये मिले हैं। उस पैसे को कहां प्रयोग करेंगे, यह प्रधान बताएं। उन्होंने साफ कहा कि यदि प्रधानों से पैसे का प्रयोग करना नहीं आ रहा है तो सरेंडर कर दें, मैं गांवों में विकास करा दूंगा। इस पर प्रधान खामोश हो गए। उन्होंने कहा कि जहां मेरी शक्तियों का सवाल है, कोई सामूहिक रोड बनना है, कई गांवों का एक ही रास्ता है, उसके निर्माण की समस्या है। इसे वे जिला पंचायत योजना में रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत योजना के तहत 350 करोड रुपये विकास के लिए आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें