ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजनपद में संक्रामक रोगों के आसार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जनपद में संक्रामक रोगों के आसार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जनपद में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका स्वास्थ्य विभाग ने जताई है। इसकी रोकथाम को पानी के नमूने भर लीकेज पाइप लाइन ठीक कराने को पत्राचार किया है। कहा कि लोगों को क्लोरीनेटड शुद्ध पानी उपलब्ध कराया...

जनपद में संक्रामक रोगों के आसार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Center,AgraMon, 22 May 2017 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका स्वास्थ्य विभाग ने जताई है। इसकी रोकथाम को पानी के नमूने भर लीकेज पाइप लाइन ठीक कराने को पत्राचार किया है। कहा कि लोगों को क्लोरीनेटड शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए। गर्मी की अधिकता के कारण सूखा एवं संक्रामक रोगों का संक्रमण काल शुरू हो गया है। इससे संचारी रोगों के फैलने की संभावना अधिक रहती है। इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती है। इसे देख सीएमओ डॉ.आरके नैय्यर ने अभी से आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सीएमओ ने जल निगम, निर्माण इकाई जल निगम, ईओ वृंदावन, मथुरा, कोसीकलां के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख अपेक्षा की कि शहर एवं देहात में जनसाधारण को प्राथमिकता के आधार पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पाइप लाइनों का सर्वेक्षण एवं निरीक्षण करा लीकेज ठीक कराएं। पेयजल का नियमित विसंक्रमण ब्लीचिंग पाउडर द्वारा कराए जाने के साथ पानी टंकियों की समय-समय पर सफाई कराई जाए। पानी के नमूने लेकर जांच हेतु गाजियाबाद भेजें। पत्र में कहा कि पेयजल आपूर्ति में क्लोरीन की मात्रा की जांच हेतु ओटी टेस्ट किया जाना है। इसके लिए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के स्रोत स्थान और पेयजल टंकियों से सप्लाई किए जा रहे मोहल्ले/गांवों के नाम एवं जल आपूर्ति का समय दर्शाते हुए सूची भेजें। सीएमओ के अनुसार विभिन्न विभागों को पत्र लिखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें