ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबीएसएफ किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार: डीजी

बीएसएफ किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार: डीजी

सीमा सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यह बात बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कही। वह रविवार को बाद स्थित 165वीं बटालियन के आवासीय भवनों का लोकार्पण करने आये थे। यहां...

बीएसएफ किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार: डीजी
Center,AgraMon, 29 May 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

सीमा सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यह बात बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कही। वह रविवार को बाद स्थित 165वीं बटालियन के आवासीय भवनों का लोकार्पण करने आये थे। यहां उन्होंने विधिविधान के साथ प्रशासनिक भवन की शिला पट्टिका का अनावरण कर आवासीय भवनों का जवानों के लिए लोकार्पण किया। जवानों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीजी बीएसएफ ने कहा कि जवानों और उनके परिवार की सुविधा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि जवान उत्तम स्वास्थ्य के लिए पीटी के स्थान पर योगासन करें। बटालियन के कमांडेंट भानू प्रताप चौहान ने बटालियन के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आईजी हेडक्वाटर एसएस चहार, डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के साथ स्वल्पाहार कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान बटालियन के डीसी जगत सिंह पुंडीर, राजवीर सिंह, दलवीर सिंह के अलावा सभी निरीक्षक, उप निरीक्षक व जवान मौजूद रहे। शहीद के परिवार की एप से कर सकेंगे मदद उन्होंने बताया कि बीएसएफ ‘भारत के वीर नाम से एक एप तैयार कर रही है। इसमें जो भी जवान शहीद होगा उसका पूरा रिकार्ड दर्ज किया जाएगा। साथ ही शहीद जवान के परिवार का बैंक खाता नंबर होगा, जो भी व्यक्ति उस परिवार की मदद करना चाहे तो वह सहायता राशि को सीधे उसके खाते में भेज सकता है। उन्होंने कहा कि जवान यातायात नियमों का पालन करें। छुट्टी जाने के बाद अपने गांव और शहर में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। आवासीय लोन पर सरकार देगी साढ़े तीन प्रतिशत ब्याज उन्होंने कहा कि जवानों की सुविधा के लिए चीफ हाउसिंग लोन सुविधा शुरू की गई है, जो भी जवान आवास निर्माण के लिए लोन लेगा सरकार उस पर साढ़े तीन प्रतिशत ब्याज लेगी। उन्होंने बताया कि बटालियनों में बने भवनों की मरम्मत के लिए सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें