ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअनंत चतुर्दशी को होगा छप्पन भोग, लगेगा मेला

अनंत चतुर्दशी को होगा छप्पन भोग, लगेगा मेला

गोवर्धन गिरि तलहटी में अनंत चतुर्दशी पर पांच सितंबर को होने वाले छप्पन भोग महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका से सबसे पहले गोवर्धन गिरि तलहटी में गिरिराज प्रभु को न्यौता गया। मसानी मार्ग स्थित कृष्ण सभागार...

अनंत चतुर्दशी को होगा छप्पन भोग, लगेगा मेला
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 18 Aug 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवर्धन गिरि तलहटी में अनंत चतुर्दशी पर पांच सितंबर को होने वाले छप्पन भोग महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका से सबसे पहले गोवर्धन गिरि तलहटी में गिरिराज प्रभु को न्यौता गया। मसानी मार्ग स्थित कृष्ण सभागार में आमंत्रण पत्रिका का लोकार्पण गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल, अध्यक्ष दीनानाथ अग्रवाल, महामंत्री अशोक कुमार आढ़ती, कोषाध्यक्ष मुरारी सरन सराफ, भगवान दास खंडेलवाल, राम सिंह वर्मा, किशोर सराफ ने किया। तीन दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव की शुरुआत तीन सितंबर को सप्तकोषीय दुग्ध धार परिक्रमा में निकलने वाले ब्रज के डोले से होगी। चार सितंबर को देश की सप्त नदियों के जल और जड़ी-बूटियों, कामधेनु गाय के दूध से प्रभु का पंचमहाभिषेक होगा। शाम को विराट कवि सम्मेलन होगा। पांच सितंबर को दुर्लभ आभूषणों हीरा, पन्ना, पुखराज, नीलम, गोमेद से प्रभु का श्रृंगार होगा। शुद्ध गाय के घी से बने 21 हजार किलो 56 भोग व्यंजनों का प्रसाद लगेगा। इसके लिए कोलकाता और उड़ीसा के कारीगर राजमहल तैयार कर रहे हैं। महोत्सव से ब्रज की लुप्त होती मेला संस्कृति का संरक्षण होगा। पूरे तलहटी मार्ग को हरियाली रूप देते हुए देसी-विदेशी फूलों से महकाया जाएगा। तलहटी में केवड़ा इत्र की बारिश होगी। स्थान-स्थान पर शास्त्रीय संगीत का भक्ति वादन वातावरण कृष्ण युग की याद दिलाएगा। लोकार्पण समारोह में संजय जिंदल, अमित मार्बल, दिनेश सादाबाद, हरी गुडेरा, कन्नू सराफ, महावीर अग्रवाल, नीरज गोयल, गिरीश सौंखिया, रोहतास सराफ, समीर माहेश्वरी, नितिन अग्रवाल, दिनेश शोरा, रूपकृष्ण गर्ग, कपिल अग्रवाल, पवन बंसल, प्रदीप सराफ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें