ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीमहिला कर्मियों को एक साल से नहीं मिल रहा वेतन

महिला कर्मियों को एक साल से नहीं मिल रहा वेतन

जिला होम्योपैथिक विभाग के दस कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं दिया जा रहा। वेतन न दिए जाने के चलते तीन दिन पूर्व जिला होम्यापैथिक कार्यालय में महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी हो चुकी है।...

महिला कर्मियों को एक साल से नहीं मिल रहा वेतन
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 19 Aug 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला होम्योपैथिक विभाग के दस कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं दिया जा रहा। वेतन न दिए जाने के चलते तीन दिन पूर्व जिला होम्यापैथिक कार्यालय में महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी हो चुकी है। शनिवार को पीड़ित महिला कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया और जिला होम्यापैथिक चिकित्साधिकारी डा. शैलेशप्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने और रुका हुआ वेतन जारी कराने की मांग की गई। डीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शनिवार को महिला कर्मचारी अकीला बेगम ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि शैलेशप्रताप ने दो दिन पूर्व अपने कार्यालय में उनके साथ मारपीट की और छेड़खानी। उन्होंने कोतवाली जाकर मामले की तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। पुलिस ने शैलेश प्रताप की झूठी तहरीर पर कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस महिलाओं की एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। डीएम से पीड़िता ने मांग की कि दस माह से वेतन नहीं दिया जा रहा। जिससे उसका परिवार भुखमरी के कगार पर है। डाक्टर के खिलाफ एफआईर कर उसे उसका वेतन दिलाया जाए। इसके अलावा किरन देवी, सुनीता मिश्रा, मंजू सिंह आदि का भी वेतन नहीं दिया जा रहा। क्यों नहीं दिया जा रहा वेतन, नहीं है कोई जवाब होम्योपैथिक विभाग के दस कर्मचारियों को एक साल से वेतन मासिक वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में विभागीय अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पा रहे। जिले में संचालित होम्योपैथिक अस्पतालों की हालत भी लगातार खराब हो रही है। पिछले दिनों जिला कार्यालय में मारपीट की जो घटना हुई वो इसी की कड़ी है। डीएम ने भी इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है और प्रभारी होम्योपैथिक अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू करा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें