ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीराशन डीलर करता है घटतौली, डीएम से की शिकायत

राशन डीलर करता है घटतौली, डीएम से की शिकायत

ग्राम जखौआ में राशनडीलर द्वारा राशन वितरण के दौरान घटतौली व निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लिये जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन डीलर की मनमानी की जॉचकर...

राशन डीलर करता है घटतौली, डीएम से की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 21 Aug 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम जखौआ में राशनडीलर द्वारा राशन वितरण के दौरान घटतौली व निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लिये जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन डीलर की मनमानी की जॉचकर कार्यवाही किये जाने की मॉग है। नाराज ग्रामीणों ने बताया कि विकास क्षेत्र के गॉव जखौआ की राशन की दुकान से ही पडोसी गॉव शरीफपुर की राशन की दुकान सम्बद्ध कर दी गई है। राशन वितरण की नियत तिथि 18 अगस्त के स्थान पर राशनडीलर द्वारा दिये गये समय अनुसार 20 अगस्त की सुबह ग्राम सभा शरीफपुर के ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो राशनडीलर द्वारा इलैक्ट्रनिक तराजू की जगह पुरानी पद्धति के कांटे-बांट से राशन तौलकर घटतौली की जा रही थी। मिट्टी का तेल बीस रूपये अस्सी पैसे के स्थान पर पच्चीस रूपये लीटर,गेंहूं दो रूपये किलो के स्थान पर पांच रूपये तथा तीन रूपये किलो चावल के स्थान पर सात रूपये किलो चावल दिये जा रहे थे। अन्त्योदय कार्डधारकों को चार लीटर प्रति कार्ड मिट्टी के तेल के स्थान पर डेढ़ लीटर तथा पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को प्रति कार्ड दो लीटर के स्थान पर डेढ़ लीटर मिट्टी का तेल चालीस रूपये में दिये जाने पर राशनकार्ड उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहा। राशनकार्ड उपभोक्ताओं में सुनवीर, रामश्री, रेखा, पेशकार,, रामप्रसाद, श्रीमती राजेश्वरी, शांतिदेवी, सीमा देवी, लक्ष्मीदेवी, कुसुमादेवी, विमलादेवी, मारगश्री, सत्यम, अभिषेक, सोनपाल, शिवसिंह, अशोककुमार, रामप्रकाश, शिवपाल नवीन आदि ने जिलाधिकारी से राशनडीलर की मनमानी की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें