ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीमैनपुरी की बेटी के रोड शो में उमड़ पड़ा पूरा शहर

मैनपुरी की बेटी के रोड शो में उमड़ पड़ा पूरा शहर

अंर्तराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव के रोड शो में बुधवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा। घिरोर के भारौल की सीमा से शुरू हुए रोड शो में हजारों की तादात में लोग पहुंचे। जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका...

मैनपुरी की बेटी के रोड शो में उमड़ पड़ा पूरा शहर
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 10 Aug 2017 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

अंर्तराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव के रोड शो में बुधवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा। घिरोर के भारौल की सीमा से शुरू हुए रोड शो में हजारों की तादात में लोग पहुंचे। जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। शहर के अमन इंटरनेशल स्कूल में अभिनंदन समारोह हुआ जहां प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री गिरीशचंद्र यादव भी पूनम को सम्मानित करने पहुंचे। जनपद के ओलंपिक संघ के बैनर तले आयोजित अभिनंदन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि पूनम ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम विश्वस्तर पर रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने सदन में पूनम की सफलता पर बधाई दी। यूपी सरकार पूनम को सम्मानित करेगी। पूनम और उनके पूरे परिवार की हर संभव मदद सरकार की और से की जाएगी। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने पूनम और उनके मातापिता को बुके देकर सम्मानित किया। यहां स्कूल की निदेशक सुमन चौहान, नितिन चौहान, प्रिंसिपल एके उपाध्याय ने पूनम का स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए। जनपद ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदीप चौहान, राघवेंद्र दुबे, डा संजय सिंह, घनश्यामदास गुप्ता, विकास चौहान, अगम चौहान आदि ने संघ की और से पूनम का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने पूनम से संवाद किया और उनकी सफलता का राज जाना। इस अवसर पर भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सौरभ दुबे, शेरसिंह भदौरिया, अनुराग पांडे आदि ने भी पूनम का स्वागत किया। शहर के स्कूलों में प्रतीक चिन्ह, स्वागत की लगी होड़ मैनपुरी। बुधवार को प्रात: आठ बजे जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव के प्रतिनिधि अनुजेश प्रताप ने भरौल की सीमा पर चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया। घिरोर कस्बे में धर्मेंद्र यादव, मुकेश यादव व डब्लू यादव की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद उनका काफिला पैतृक गांव महुआहार पहुंचा जहां ग्रामीणों ने गांव की बेटी का दिल खोलकर स्वागत किया। यहां से पूनम के काफिले का स्वागत दन्नाहार कस्बे में हुआ। आगरा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर घनश्यामदास गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रमोद दुबे बाबा,अमर पचौरी आदि ने उनका स्वागत किया। एसबीआरएल स्कूल में निदेशक सतीशचंद्र गुप्ता, अनुपम गुप्ता एड. व स्तुति गुप्ता की ओर से पूनम का भव्य स्वागत हुआ। यहां भी बच्चों ने पूनम से संवाद कर उनकी तरक्की की कहानी जानी। प्रतीक चिन्ह व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की होड़ मची रही। कार्यक्रम में मंजू भदौरिया,डा एके जैन, असलम खान, वरीदखान, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। नगर के लॉर्ड कृष्णा एकेडमी में डा राकेश गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस स्कूल ने विश्वकप के फाइनल मैच की रिकार्डिंग स्क्रीन पर दिखाई। पूनम ने यहां स्वागत करने वालों का आभार व्यक्त कर बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स दिए। यहां पर शंशाक गुप्ता, अनुपम गुप्ता, रचना रायजादा, प्रदीप चतुर्वेदी, विकास यादव आदि ने उनका स्वागत किया। लार्ड कृष्णा से शुरू हुआ रोड शो मैनपुरी। लॉर्ड कृष्णा स्कूल से पूनम रोड शो के लिए खुली जीप पर सवार हो गईं। ढोल नगाड़ों और देश भक्ति गीतों के बीच शहर की सड़कों पर पूनम का स्वागत करने की होड़ रही। बड़ा चौराहा, संता बंसता चौराहा, क्रिश्चियन तिराहे पर स्वागत हुआ। तहसील रोड पर प्रसून जैन, पल्लव जैन और सौरभ जैन ने भव्य तरीके से स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष साधना गुप्ता व अरुण गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर फूलमाला के साथ स्वागत किया। स्टेशन रोड पर सुमित चौहान, हैप्पी, लालू यादव, अविनेंद्र यादव, नृप चौधरी, यश चौधरी, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश यादव ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल तथा अंर्तजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव आदि ने स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें