ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीआधे परीक्षार्थियों ने पहली पाली में ही छोड़ी परीक्षा

आधे परीक्षार्थियों ने पहली पाली में ही छोड़ी परीक्षा

रविवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों के 13 सेंटरों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराई गई। सेक्टर और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में ये...

आधे परीक्षार्थियों ने पहली पाली में ही छोड़ी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 24 Sep 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों के 13 सेंटरों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराई गई। सेक्टर और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में ये परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। डीएम के नेतृत्व में जिले के अधिकारी पूरे समय तक परीक्षा केंद्रों पर नजर रखे रहे। प्रतिबंधित वस्तुओं को परीक्षा केंद्रों के बाहर ही रखवा लिया गया। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने दोनों पालियों में जनपद के सभी 10 परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया उन्होंने प्रथम पाली में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, राजकीय इंटर कलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कलेज में चल रही परीक्षाओं को देखा। केंद्रों पर उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को दूसरी पाली के सीटिंग प्लान सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने द्वितीय पाली में आरसी इंटर कलेज, आरसी महाविद्यालय, क्रिश्चियन इंटर कलेज, राजकीय कन्या इंटर कलेज, दयानंद इंटर कालेज, गंगासहाय कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। 5913 में से 2652 पहली पाली की परीक्षा से रहे गायब मैनपुरी। रविवार को हुई सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में 5913 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा में 3261 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 2652 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 3243 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2670 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आदर्श राष्ट्रीय इंटर कालेज मैनपुरी में पहली पाली में 262 में से 218 तथा दूसरी पाली में 261 में से 219 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। यहां डीएम प्रदीप कुमार, एडीएम बी राम, एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने निदेशक अशोक यादव के साथ परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें