ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआसन व प्रणायम मिलाकर 45 मिनट का होगा योग कार्यक्रम

आसन व प्रणायम मिलाकर 45 मिनट का होगा योग कार्यक्रम

योग का कार्यक्रम (आसन एवं प्रणायाम ) 45 मिनट का होगा। योग दिवस में सहयोग करने वाली संस्थाओं को आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकाल के अनुसार ही अपने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देना होगा। यह जानकारी आयुष...

आसन व प्रणायम मिलाकर 45 मिनट का होगा योग कार्यक्रम
Center,LucknowFri, 02 Jun 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

योग का कार्यक्रम (आसन एवं प्रणायाम ) 45 मिनट का होगा। योग दिवस में सहयोग करने वाली संस्थाओं को आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकाल के अनुसार ही अपने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देना होगा। यह जानकारी आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) पर करीब 70 हजार प्रतिभागी योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसमें 50 हजार रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल और अन्य 20 हजार शहर के विभिन्न दस पार्को में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य स्थल के अलावा दस अन्य स्थानों पर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सात जून को योग दिवस कार्यक्रम का कर्टेनरेजर संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सात जून को सुबह पांच बजे योग दिवस कार्यक्रम का कर्टेनरेजर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल में एक मेडिकल कैम्प भी बनाया जाएगा। उन्होंने पतांजली, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्म कुमारी और इशा फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो संस्थाए कार्यक्रम में भाग ले रही हैं उनको तीन दिन के अन्दर योग के निर्धारित 45 मिनट के कार्यक्रम की डीवीडी और बुकलेट मिल जाएगी। 19 को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने कहा कि योग दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में नौ कमेटियों के गठन का प्रपत्र आयुष विभाग जल्दी जारी कराए। जिससे व्यवस्थाओं में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि 19 जून को फूल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं जहां पर योगा प्रशिक्षण दे रहीं हैं। वहां पर फ्लैक्स, होर्डिग लगाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें