ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयोग दिवस के लिए प्रशिक्षण में और लोग जुड़ेंगे

योग दिवस के लिए प्रशिक्षण में और लोग जुड़ेंगे

आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने योग दिवस के लिए की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि योग दिवस के लिए प्रशिक्षण में जो लोग और जुड़ना...

योग दिवस के लिए प्रशिक्षण में और लोग जुड़ेंगे
Center,LucknowTue, 23 May 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने योग दिवस के लिए की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि योग दिवस के लिए प्रशिक्षण में जो लोग और जुड़ना चाहते हैं उनको शामिल किया जाए। इसके लिए जिन स्थानों पर प्रशिक्षण हो रहा है उसकी सूची जनता तक पहुंचाई जाएगी। केन्द्र के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमिश्नर दफ्तर में बैठक हुई। इस मौके पर उनका बताया गया कि पतंजलि, गायत्री संस्थान, ब्रह्म कुमार, मोक्षयतन, आर्ट ऑफ लिविंग, निशा फाउंडेशन, एएसएस, एनसीसी व नेहरू युवा केन्द्र समेत कई संस्थाएं योग दिवस में शामिल हो रही हैं। इनकी ओर से आने वाले प्रतिभागियों से फार्म भरावकर सीडीओ को उपलब्ध कराया जाएगा। अनुराग श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान योग दिवस के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, पानी व प्रतिभागियों को लाने ले जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में कमिश्नर अनिल गर्ग, आईजी रेंज जय नारायण सिंह, सूबे के सचिव आयुश सुधीर दीक्षित समेत कई अफसर मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें