ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में करंट से वेल्डर की मौत

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में करंट से वेल्डर की मौत

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार शाम को होर्डिंग्स लगाते वक्त एक वेल्डर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहकर्मी ने इस मामले में पुलिस को...

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में करंट से वेल्डर की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 28 May 2017 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार शाम को होर्डिंग्स लगाते वक्त एक वेल्डर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहकर्मी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। मूलत: बहराइच का रहने वाला रामसूरत (35) विभूतिखंड में झोपड़पट्टी में रहता था। वह होर्डिंग्स की कंपनी में वेल्डर था। सहकर्मी नीरज के मुताबिक वे लोग शुक्रवार शाम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होर्डिंग्स उतारने के लिए गए थे। यहां पर छज्जे से बिजली का नंगा तार लटक रहा था। काम के दौरान रामसूरत का पैर नंगे तार से छू गया। जिससे उसे तेज करंट लगा। वह बेदम हो गया। आनन-फानन उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। भाई बसंत कुमार का आरोप है कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रशासन की लापरवाही से उसके भाई की मौत हुई है। रामसूरत की पत्नी किरन गर्भवती है। उसे अभी तक रामसूरत की मौत की खबर नहीं दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें