ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ50 से लेकर 150 ग्राम तक घटतौली में सात दुकानदारों का कटा चालान

50 से लेकर 150 ग्राम तक घटतौली में सात दुकानदारों का कटा चालान

बांट माप विभाग ने मिठाई की दुकानों पर घटतौली को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। शुक्रवार और गुरुवार को चले इस अभियान के तहत 16 बड़े दुकानदारों को घटतौली समेत अन्य धाराओं में चालान किया गया।...

50 से लेकर 150 ग्राम तक घटतौली में सात दुकानदारों का कटा चालान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Oct 2017 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बांट माप विभाग ने मिठाई की दुकानों पर घटतौली को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। शुक्रवार और गुरुवार को चले इस अभियान के तहत 16 बड़े दुकानदारों को घटतौली समेत अन्य धाराओं में चालान किया गया। अभियान हजरतगंज, चौक, महानगर, गोमतीनगर और आलमबाग में चलाया गया। इसमें टीम ने 50 ग्राम से 150 ग्राम तक घटतौली करते हुए सात दुकानदारों को पकड़ा। इसके अलावा पांच पैकेट बंद नियमों के उल्लंघन के मामले और चार तौल उपकरणों के सत्यापन के न होने के मामले में चालान किया गया।

सहायक नियंत्रक कुमार नीरज सिंह ने बताया कि घटतौली समेत विभिन्न धाराओं में बुद्धा इंडिया होटल प्राइवेट लिमिटेड (बिकानेर) इंदिरा नगर, राधे लाल परम्परा विक्रांत खंड, न्य शगुन स्वीट रिंग रोड, सागरिका स्वीट हाउस मुंशी पुलिया, सुभाष स्वीट आलमबाग, राम स्वीट हाउस, लड्डू बेईमान आशियाना व राजश्री स्वीट्स आलमबाग समेत अन्य का चालान काटा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें