ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदेश भर से श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ की ऑनलाइन पूजा

देश भर से श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ की ऑनलाइन पूजा

- मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शुरू किया था धर्मार्थ कार्य विभाग का पोर्टल देश भर से श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ की पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने...

देश भर से श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ की ऑनलाइन पूजा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Jun 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शुरू किया था धर्मार्थ कार्य विभाग का पोर्टल देश भर से श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ की पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को धर्मार्थ कार्य विभाग के वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया था। इसके बाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती तथा भोग आरती की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों जैसे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग कराई। यही नहीं दानकर्ताओं ने भी ऑनलाइन दानकोष में दान देना शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि वेबपोर्टल की शुरुआत होने के बाद अब तक कुल 14 श्रद्धालुओं ने मंगला आरती की बुकिंग कराई है। जिनमें पश्चिमी बंगाल के 5, तमिलनाडु के 4, उत्तर प्रदेश से 2, तेलंगाना, मुम्बई तथा दिल्ली के एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं। इसी प्रकार काशी विश्वनाथ मंदिर में दो भोग आरती के लिए बुकिंग प्राप्त हुई है। जिसमें एक महाराष्ट्र तथा एक दिल्ली निवासी श्रद्धालु हैं। प्रमुख सचिव ने बताया की श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट में आनॅलाइन दान देने में भी उत्सुकता दिखाई है। अब तक 8 दानकर्ताओं ने कुल 7742 रुपये की धनराशि दान की। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के एक श्रद्धालु द्वारा सर्वाधिक पॉच हजार रुपये की धनराशि दान में दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें