ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबारिश की बूंदों ने बढ़ाई उमस

बारिश की बूंदों ने बढ़ाई उमस

बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में पड़ी बारिश की बूंदो ने उमस बढ़ा दी। हालांकि पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इसके बावजूद लोग गर्मी से बेहाल रहे। मंगलवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक...

बारिश की बूंदों ने बढ़ाई उमस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 28 Jun 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में पड़ी बारिश की बूंदो ने उमस बढ़ा दी। हालांकि पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इसके बावजूद लोग गर्मी से बेहाल रहे। मंगलवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में बारिश के आसार हैं। सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ था। आसमान में बदली छाई हुई थी। यह खुशनुमा मौसम ज्यादा देर तक लोगों को सुकुन नहीं दे सका। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकल आई। गर्मी का असर बढ़ गया। पूरे दिन लोग पसीने से तरबतर होते रहे। कूलर व पंखे भी काम न आए। शाम को एक बार फिर मौसम ने पलटी खाई। हजरतगंज, चौक, गोमतीनगर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं लोग बारिश की एक बूंद के लिए तरस गए। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले एक दो दिन में शहर में बारिश के आसार बन रहे हैं। अधिकतम तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 29.7 दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें