ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआज भी बूंदाबांदी के आसार

आज भी बूंदाबांदी के आसार

तेज धूप ने सोमवार को लोगों को खूब सताया। शाम को मौसम तेज हवाएं व बूंदाबांदी की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली। हालांकि देर शाम हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दिलाई। सोमवार की सुबह से ही उमस...

आज भी बूंदाबांदी के आसार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज धूप ने सोमवार को लोगों को खूब सताया। शाम को मौसम तेज हवाएं व बूंदाबांदी की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली। हालांकि देर शाम हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दिलाई। सोमवार की सुबह से ही उमस भरी गर्मी अपना अहसास कराने लगी। दिन बढ़ने के साथ गर्मी के तेवर और तीखे होते गए। दिन भर लोग गर्मी से परेशान रहे। लोगों का पसीना निकलता रहा। शाम को मौसम का मिजाज बदला हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी। कहीं- कहीं बारिश की फुहार भी पड़ी। जिससे गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बादलों की आवाजाही के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें