ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि में मिलेगी मार्कशीट

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि में मिलेगी मार्कशीट

लखनऊ। निज संवाददाता डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की अंक तालिका अब ब्रेल लिपि में भी सुलभ होगी। कुलपति प्रो. निशीथ राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।...

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि में मिलेगी मार्कशीट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Oct 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की अंक तालिका अब ब्रेल लिपि में भी सुलभ होगी। कुलपति प्रो. निशीथ राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस तरह ब्रेल लिपि में अंकतालिका देने वाला शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।विश्वविद्यालय में अभी तक अंक तालिका अंग्रजी भाषा में छात्रों को मिलती रही है। जिससे दृष्टिबाधित छात्र अंकतालिका को पढ़ नहीं पाते थे। उन्हें अपनी अंकतालिका में लिखे अंकों को जानने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता था। उनकी इस समस्या को देखते हुए कुलपति प्रो. निशीथ राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंकतालिका को ब्रेल लिपि में भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके अनुसार विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सम्पन्न होने वाली परीक्षाओं की अंकतालिकांए ब्रेल लिपि में भी सुलभ होंगी। जिससे दृष्टिबाधित विद्यार्थी अपनी अंकतालिका स्वयं पढ़ सके। विश्वविद्यालय का दाव है कि ब्रेल लिपि में अंकतालिका देने वाला यह विश्वविद्यालय भारत का पहला विश्वविद्यालय होगा। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अखिलेन्द्र कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए.के. दुबे मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें