ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकारी विभागों में अब ई-मार्केट पोर्टल के जरिए होगी खरीद

सरकारी विभागों में अब ई-मार्केट पोर्टल के जरिए होगी खरीद

- केंद्र के पोर्टल के जरिए खरीद से होगा यूपी सरकार को 15-10 फीसदी फायदा विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय यूपी के सरकारी विभागों में अब केंद्र सरकार के पोर्टल ई-मार्केट पोर्टल के जरिए चीजों की खरीद...

सरकारी विभागों में अब ई-मार्केट पोर्टल के जरिए होगी खरीद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 Aug 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

- केंद्र के पोर्टल के जरिए खरीद से होगा यूपी सरकार को 15-10 फीसदी फायदा विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय यूपी के सरकारी विभागों में अब केंद्र सरकार के पोर्टल ई-मार्केट पोर्टल के जरिए चीजों की खरीद की जाएगी। इससे यूबपी सरकार को खरीद में दरों में 15-20 फीसदी का फायदा होगा। इसके लिए यूपी सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एमओयू करेगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया है। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने केंद्र के सभी मंत्रालयों में सरकारी खरीद के लिए सप्लायर और वेंडर सभी के लिए ई-पोर्टल तैयार कराया। इस पोर्टल पर सभी के रेट सामने रहते हैं। केंद्र के जिस मंत्रालय को खरीद करनी होती है, वह इस पोर्टल पर अपना प्रस्ताव देता है। इस संबंध में पूर्व केंद्रीय शिपिंग और ट्रांसपोर्ट सचिव तथा यूपी के वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कैबिनेट बैठक में बताया कि उनको मंत्रालय को एयरकंडीशनर खरीदने थे। डैकिन का एयरकंडीशनर बहुत महंगा होता है। लेकिन इस पोर्टल के जरिए खरीद से बाजार रेट से 30 फीसदी कम पर एयरकंडीशनर मिले। इसलिए इस पोर्टल के जरिए खरीद से यूपी सरकार को भी फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें