ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊऊंचाहार कांड: फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए हड्डियों के अवशेष

ऊंचाहार कांड: फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए हड्डियों के अवशेष

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए हड्डियों के अवशेष ऊंचाहार कांड चौथे दिन भी घटनास्थल पर पहुंची टीम ने जला वाहन खंगाला हड्डियां जांच के लिए लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशला भेजी गईं रायबरेली।...

ऊंचाहार कांड: फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए हड्डियों के अवशेष
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 29 Jun 2017 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए हड्डियों के अवशेष ऊंचाहार कांड चौथे दिन भी घटनास्थल पर पहुंची टीम ने जला वाहन खंगाला हड्डियां जांच के लिए लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशला भेजी गईं रायबरेली। हिन्दुस्तान संवाद ऊंचाहार कांड के चौथे दिन एसपी के साथ फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कुछ अन्य क्लू भी मिले जिनकी जांच पुलिस टीम कर रही है। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जले हुए वाहन को एक बार फिर खंगाला। वाहन के अंदर से हड्डियों के अवशेष पड़े मिले। टीम ने इन्हें एकत्र करके जांच के लिए लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है। टीम को घटनास्थल से कुछ अन्य क्लूं भी पुलिस के हाथ लगे। एसपी ने वारदात की जांच करने के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अप्टा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में एक साथ हुई पांच लोगों की हत्या के चौथे दिन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के साथ फोरेंसिक टीम को जले हुए वाहन के अंदर से रोहित शुक्ला और बृजेश शुक्ला के हड्डियों के अवशेष मिले। टीम के एक सदस्य ने बताया कि मौके से हड्डियों के छोटे-छोटे अवशेष मिले। कुछ हड्डियों की राख को सील करके जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोहित शुक्ला व बृजेश शुक्ला के शव पूरी तरह जल चुके थे। इसलिए दोनों के हाथ पैर भी जल गए थे। पीएम रिपोर्ट में हाथ-पैर मिसिंग की रिपोर्ट सही प्रतीत नहीं हो रही है। एसपी ने ग्रामीणों के दर्ज किए बयान रायबरेली। ऊंचाहार कांड के चौथे दिन घटनास्थल पर गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने दोनों गांवों के रास्तों में नाकेबंदी करके ग्रामीणों के अलग-अलग बयान दर्ज किए। ग्रामीणों द्वारा दिए गए बयान के बाद एसपी ने पुलिस टीम को सचेत किया गया। एसपी ने कोतवाली पहुंचकर महिला ग्राम प्रधान के पुत्रों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला। एसपी ने करीब दो घंटे तक गांव में घूम-घूमकर निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों से पूछताछ में एसपी को कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे। करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद एसपी ने बयान दर्ज किए बाद में घटनास्थल और महिला ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव में पीएसी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। इनसेट जांच के समय दोनों गांवों के रास्ते सील गुरुवार को अप्टा व बरगदहा गांव जांच करने पहुंचे एसपी ने दोनों गांवों के प्रमुख रास्तों को सील करा दिया था। जांच व पूछताछ के समय कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव नहीं पहुंच पाया। गांव के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा था। हर आने जाने वाले व्यक्ति को गांव को बाहर ही रोक दिया गया। इनसेट रोहित के नाना-नानी से भी मिले एसपी ऊंचाहार कांड के चौथे दिन एसपी गौरव सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भुसाई पाण्डेय का पुरवा गांव पहुंचकर हमेल में मारे गए रोहित शुक्ला के नाना शिवमूर्ति तिवारी व नानी से मिले। एसपी ने बुजुर्ग नाना शिवमूर्ति से वारदात को लेकर कई सवाल भी किए। एसपी ने बुजुर्ग दंपत्ति को ढांढस बधाते हुए हत्यारोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इनसेट पटरी पर लौटी ग्रामीणों की जिंदगी वारदात के चौथे दिन दोनों गांवों के ग्रामीणों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। गुरुवार को गांव के लोगों ने घरों से निकलकर खेतों में जाकर अपना काम-काज शुरू कर दिया। वारदात के बाद कुछ ग्रामीण डरे सहमे हुए थे। डर के मारे ग्रामीण घरों में ही दुबके थे। गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स के चलते गांव आने जाने वाले लोग कम हो गए। आस के गांवों के ग्रामीण इस लिए गांव की ओर रुख नहीं करते है कि कहीं कोई पूछताछ न शुरू हो जाए। क्या था मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अप्टा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में गत सोमवार को दो गुटों में झड़प-मारपीट और फायरिंग हुई थी। मौके से भाग रहे एक गुट के लोगों की गाड़ी बिजली के पोल से टकराने के बाद गांववालों ने सभी को घेर लिया। मौके से भाग रहे तीन लोगों को लाठी-डंडे से पीटने और ईंटों से कूंचने के बाद गांववालों ने गाड़ी फूंक दी और आग में सभी को जिंदा झोंक दिया था। इस घटना में प्रतापगढ़ के पूर्व ग्राम प्रधान रोहित शुक्ला, अनूप मिश्रा, बृजेश कुमार शुक्ला, भाष्कर मिश्रा उर्फ अंकुश, और नरेंद्र शुक्ला मारे गए थे। पुलिस ने रोहित के छोटे भाई देवेश शुक्ला की तहरीर पर केस दर्ज करके महिला ग्राम प्रधान के तीनों बेटों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें