ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा - डॉ. रीता बहुगुणा

सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा - डॉ. रीता बहुगुणा

सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है। सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रही है। यह बातें महिला बाल एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने...

सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा - डॉ. रीता बहुगुणा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Jun 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है। सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रही है। यह बातें महिला बाल एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को आशियाना स्थित 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन सेंटर में कहीं। उन्होंने 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन के 30 सीटों के कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आशा ज्योति हेल्पलाइन सेंटर को और प्रभावी बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां पर महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली मारपीट, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक आदि घटनाओं पर पूरी नजर रखी जाती है। इस हेल्पलाइन के जरिए प्रदेश के 11 जिलो की महिलाओं और बच्चों को परामर्श, विधिक व चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों से किसी भी तरह की परेशनी होने पर तुरंत सूचित करने को कहा। जिस पर जल्द- जल्द कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें