ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी में टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें

बाराबंकी में टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें

बाराबंकी में टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें हादसा बचा कई घंटे टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें की मैन की सूचना पर आनन-फानन शुरू हुआ काम एक घंटा खड़ी रही बेगमपुरा एक्सप्रेस, हलकान रहे यात्री...

बाराबंकी में टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Jul 2017 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी में टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें हादसा बचा कई घंटे टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें की मैन की सूचना पर आनन-फानन शुरू हुआ काम एक घंटा खड़ी रही बेगमपुरा एक्सप्रेस, हलकान रहे यात्री त्रिवेदीगंज(बाराबंकी) | हिन्दुस्तान संवाद छंदरौली रेलवे स्टेशन के पास टूटी लूप लाइन से ट्रेनें गुजर गईं। लाइन के चेकिंग के दौरान की मैन को जब एक फिट दूरी में टूटी पटरी देखी तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। रेलपथ के अधिकारियों ने आनन-फानन कार्य शुरू किया। इसी बीच उस रूट से पहुंची बेगमपुरा एक्सप्रेस को करीब एक घंटा तक रोका गया। बाद में उसे धीमी रफ्तार से गुजारा गया। इस दौरान यात्री हलकान रहे। लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर छंदरौली रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मुख्य रेलवे लाइन से जोड़ने वाली लूट लाइन के पटरी करीब एक फिट तक टूट गई थी। इसी दौरान उस पर से एक मालगाड़ी गुजरी। इसके बाद वहां रेलवे लाइन चेक कर रहे की मैन की नजर टूटी रेल ट्रैक पर पड़ी तो उसने आनन-फानन इसी सूचना अपने अधिकारियों को दी। जानकारी होने पर स्टेशन अधीक्षक केएस मीणा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूत्रों की मानें तो लूप लाइन में दरार थी। जिसपर से ट्रेनें गुजरी। इसके बाद यह लाइन टूट कर अलग हो गई। यदि ट्रेनों के गुजरने के दौरान रेल लाइन टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसी बीच बेगमपुरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस पहुंच गई। रेल पथ पर मरम्मत कार्य के चलते बेगमपुरा को करीब एक घंटा तक रोका गया। इस दौरान रेल यात्री हलकान रहे। बाद में धीमी रफ्तार से बेगमपुरा एक्सप्रेस को टूटी लूप लाइन से ही गुजारा गया। टे्रन के जाने के बाद रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने पटरी मरम्मत का कार्य पूरा किया। कोट लखनऊ क्षेत्र में पड़ने वाले लोनीकटरा और छंदरौली के बीच के रेल सेक्शन में फ्रैक्चर हो गया था। दोपहर में इसकी जानकारी होते ही पटरी ठीक करने के लिए टीम को भेजा गया। इस बीच ट्रेनों का आवागमन कुछ देर तक ठप रहा। डबल लाइन होने से दूसरी पटरी पर ट्रेनों को निकाला गया। देर शाम तक पटरी ठीक करने का काम पूरा कर लिया गया। जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया है। एके वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लखनऊ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें