ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअयोध्या में छेड़खानी का विरोध करने पर ट्रेन ड्राइवर की पिटाई, हंगामा

अयोध्या में छेड़खानी का विरोध करने पर ट्रेन ड्राइवर की पिटाई, हंगामा

छेड़खानी से मना करने पर ट्रेन चालक की पिटाई, हंगामा दुस्साहस गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर घंटे भर खड़ी रही बालामऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन सैकड़ों यात्री परेशान हुये, अयोध्या स्टेशन पर हुई थी छेड़खानी की...

अयोध्या में छेड़खानी का विरोध करने पर ट्रेन ड्राइवर की पिटाई, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Jun 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

छेड़खानी से मना करने पर ट्रेन चालक की पिटाई, हंगामा दुस्साहस गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर घंटे भर खड़ी रही बालामऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन सैकड़ों यात्री परेशान हुये, अयोध्या स्टेशन पर हुई थी छेड़खानी की घटना गोसाईंगंज (फैजाबाद)। हिन्दुस्तान संवाद लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर अराजक तत्वों ने ट्रेन ड्राइवर की पिटाई कर दी। ड्राइवर को सिर, हाथ और पैर में चोटें आयी हैं। पिटाई व हंगामे के चलते ट्रेन एक घंटे तक गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। छेड़खानी की घटना अयोध्या स्टेशन पर हुई थी। गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम 4.40 बजे जैसे ही 54334 -बालामऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पहुंची, कुछ अराजक तत्वों ने सहायक ड्राइवर अरुण कुमार को केबिन से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इससे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार ने इसकी सूचना थाना गोसाईंगंज की पुलिस को दी। गोसाईंगंज थाने के एसएसआई मुकुल भारती सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक अराजकतत्व भाग गए थे। हमले में ड्राइवर के सिर, हाथ और पैर में चोटें आयी हैं। पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। इस बीच लगभग एक घंटे तक पैसेंजर ट्रेन गोसाईंगंज स्टेशन पर खड़ी रही। जिससे सैकड़ों यात्री परेशान रहे। ट्रेन के ड्राइवर अरुण कुमार के अनुसार अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे। लड़की को बचाने के लिए उन्होंने बरजोरों को ललकारा, जिसके बाद वे भाग निकले। इसी बात से नाराज अराजक तत्वों ने गोसाईंगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद घायल ड्राइवर ने ट्रेन आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया तो स्टेशन मास्टर और स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। ट्रेन रुकने से यात्रियों में भी आक्रोश पैदा हो गया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जीआरपी अकबरपुर को दी गई है। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अकबरपुर नफीस अहमद ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें