ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली समस्या को हर क्षेत्र के लिए विशेष टोल फ्री नंबर

बिजली समस्या को हर क्षेत्र के लिए विशेष टोल फ्री नंबर

- 1912 टोल फ्री के अलावा हर वितरण निगम को एक-एक अन्य टोल फ्री नंबर भी जारी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं की समस्याओं और शिकायतों के लिए हर विद्युत वितरण निगम के लिए एक विशेष टोल फ्री...

बिजली समस्या को हर क्षेत्र के लिए विशेष टोल फ्री नंबर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

- 1912 टोल फ्री के अलावा हर वितरण निगम को एक-एक अन्य टोल फ्री नंबर भी जारी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं की समस्याओं और शिकायतों के लिए हर विद्युत वितरण निगम के लिए एक विशेष टोल फ्री नंबर आवंटित कर दिया है। हर वितरण निगम के क्षेत्र में स्थित इलाके के उपभोक्ता इन नंबरों पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा बिजली के बिलों की जानकारी, बिजली चोरी और फाल्ट आदि के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इन नंबरों को जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 1912 टोल फ्री नंबर पहले की तरह काम करते रहेंगे। यह एक अतिरिक्त टोल फ्री नंबर भी दिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को शिकायतें दर्ज कराने में अधिक इंतजार नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि वितरण निगम के प्रबंध निदेशक स्तर के अधिकारी को इसकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि शिकायतों पर समुचित कार्रवाई की जा सके। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री - 1800-180-3023 जिले - आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री - 1800-180-5025 जिले- आजमगढ़, बलिया, मऊ, इलाहाबाद, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र मध्यांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री - 1800-180-440 बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ शहर(लेसा) व जिला पशि्चमांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री 1800-180-3002 मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें