ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनदियों के उफनाने से कोहराम, बाढ़ में डूबने से तीन की मौत

नदियों के उफनाने से कोहराम, बाढ़ में डूबने से तीन की मौत

नदियों के उफनाने से कोहराम, बाढ़ में डूबने से तीन की मौत बाढ़ से हाहाकार बलरामपुर में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा राप्ती का जलस्तर सीतापुर में नाव पलटी, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे...

नदियों के उफनाने से कोहराम, बाढ़ में डूबने से तीन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 16 Aug 2017 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नदियों के उफनाने से कोहराम, बाढ़ में डूबने से तीन की मौत बाढ़ से हाहाकार बलरामपुर में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा राप्ती का जलस्तर सीतापुर में नाव पलटी, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे लोग लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम उफनाई नदियों का अवध क्षेत्र में कहर जारी है। बुधवार को गोण्डा में दो और बहराइच में एक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। वहीं सीतापुर में नाव पलटने से डेढ़ दर्जन लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ गयीं। बलरामपुर के 350 गांवों में, गोण्डा में 100 से अधिक गांव, बाराबंकी के 78 गांवों, बहराइच में 50 से अधिक गांवों के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सीतापुर में मुख्यमंत्री ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उधर सीतापुर जिले में रेउसा के मारू बेहड़ गांव में बुधवार को दोपहर दो बजे बाढ़ के पानी में नाव पलट गयी। नाव पर राजापुर गांव के 15 लोग सवार थे। यह लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे। सभी लोग तैरना जानते थे, इसलिए बच गये। घाघरा और शारदा नदियों के उफनाने से जिले के दर्जनों गांवों में हजारों लोग बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। --------------------- बांध टूटने से गोण्डा में कोहराम, दो की मौत, कोहराम मचा गोण्डा। घाघरा और उधर सरयू नदी के कहर से गोण्डा के सौ से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाराबंकी सीमा पर बांसगांव के पास एल्गिन बांध टूटने से गोण्डा के तमाम और गांवों में बाढ़ आ गयी है। बुधवार दोपहर बाद बाढ़ में डूबने से करनैलगंज व तरबगंज तहसीलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाढ़ से घिरे लोगों को बाहर निकालने के लिए फैजाबाद से बड़ी नावें मंगाई गई हैं। डीएम जेबी सिंह ने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त करते हुए एलर्ट जारी किया है। बाढ़ राहत केन्द्र पाल्हापुर तक पानी पहुंच गया है। यहां प्रभावित गांवों की संख्या 44 से बढ़कर 48 हो गई है। वहीं तरबगंज तहसील में 50 से अधिक गांवों के 200 मजरे बाढ़ से घिर गए हैं। ------------ बलरामपुर-श्रावस्ती में राप्ती का कहर, सेना अलर्ट------- बलरामपुर और श्रावस्ती क्षेत्र में राप्ती नदी का जलस्तर रिकार्ड 105.55 मीटर तक पहुंच गया। बलरापुर में करीब 350 गांवों में पानी घुस गया है। जिससे सेना को अलर्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ व पीएसी की टीमें लोगों की मदद में जुटी हुई हैं। श्रावस्ती में देवीपाटन मण्डलायुक्त व डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों का हाल जाना। एल्गिन बांध कटने से बाराबंकी में तबाही------------ बाराबंकी। जिले में 78 गांव की 65 हजार से अधिक आबादी बाढ़ की त्रासदी से जूझ रही है। मंगलवार की भोर में एल्गिन चरसड़ी बांध के कट जाने के बाद बाराबंकी में घाघरा की तबाही और अधिक बढ़ गई है। बांध कटने के कारण दो गांव के डेढ़ दर्जन मजरे पूरी तरह डूब गए हैं। उधर, रामसनेहीघाट, रामनगर व सिरौलीगौसपुर तहसीलों में बाढ़ के प्रकोप से हजारों की आबादी प्रभावित है। बांध कटने से एनडीआरएफ की टीमों ने पीड़ितों का बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ------------------------- बहराइच में घाघरा में डूबने से युवक की मौत बहराइच। जिले के जरवलरोड के पट्टीताहा गांव में अमरनाथ यादव 19 वर्ष घाघरा नदी के बाढ़ में बह गया। गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर लिया है। जिले में घाघरा खतरे के निशान से 124 सेमी ऊपर बह रही हैं। सरयू नदी पर बने एकघरा पुल से जुड़ा सम्पर्क मार्ग कट गया है। दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं। ------------------- अयोध्या क्षेत्र के कई मंदिरों में घुसा पानी फैजाबाद: अयोध्या क्षेत्र में सरयू नदी खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। गुप्तार घाट पर स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। गुप्तार घाट पर स्थित गुमनामी बाबा की समाधि बाढ़ के पानी से घिर गई है। कई दुकानें पानी में डूब गई हैं। फैजाबाद शहर के तटीय क्षेत्र मीरन घाट गांव में पानी घुस गया है और सड़कों पर नावें चल रही हैं। जमथरा से लेकर गुप्तार घाट की ओर जाने वाले 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी बाढ़ में डूब गया है। पूरे चेतन पिपरी संग्राम मूडाडीहा उरदवा गांव तो पूरी तरह पानी से गिर गया है। ------------------------------------- मुख्यमंत्री की खबर---- घाघरा-शारदा को गोमती से जोड़ने पर होगा मंथन: योगी बोले सीएम बाढ़ राहत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा स्थायी हल के लिए बनेगा बोल्डर वाला तटबंध फोटो- 01---बुधवार को रेउसा के मारूबेहटा में बाढ़ पीडि़तों को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर। कार्यालय संवाददाता बरसात के समय में हर साल तबाही मचाने वाली शारदा और घाघरा नदियों को गोमती नदी से जोड़ने पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा। स्थायी समाधान के लिए बोल्डर लगाकर तटबंध बनाए जाएंगे। सरकार पूरी तरह से बाढ़पीड़ितों के साथ है। हर संभव मदद की जाएगी।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह बातें बिसवां तहसील के रेउसा ब्लाक अन्तर्गत मारूबेहड़ गांव में ग्रामीणों से कहीं। बुधवार दोपहर श्री योगी क्षेत्र के बाढ़पीड़ितों से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाढ़ का स्थायी समाधान बोल्डर वाले तटबंध बनाकर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सेवता विधायक विधायक ज्ञान तिवारी ने घाघरा व शारदा नदियों को गोमती से जोड़ने का सुझाव दिया है। विधायक का मानना है कि ऐसा करने से हर साल होने वाली तबाही पर रोक संभव है। श्री योगी ने कहा कि उनके सुझाव पर शासन गंभीरता से मंथन करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भी यहां की बाढ़ विभीषिका को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि कोई भी बाढ़ पीड़ित अनुमन्य सहायता से वंचित न रहे। बाढ़ राहत को लेकर धन की कमी नहीं है। खाद्यान्न, केरोसिन, भोजन नाव-स्टीमर व राहत शिविर को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें