ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोग आते गए और लाइन लम्बी होती चली गई.....

लोग आते गए और लाइन लम्बी होती चली गई.....

अजीत कुमार - राज्य मुख्यालय बाहर छुटपुट बारिश और अन्दर तिलक हाल की ओर जाने वाले गलियारों में विधायकों की लाइन। न कोई धक्का-मुक्की और न कोई जल्दबाजी...। सभी बारी के इन्तजार में...। अलबत्ता फोटो...

लोग आते गए और लाइन लम्बी होती चली गई.....
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अजीत कुमार - राज्य मुख्यालय बाहर छुटपुट बारिश और अन्दर तिलक हाल की ओर जाने वाले गलियारों में विधायकों की लाइन। न कोई धक्का-मुक्की और न कोई जल्दबाजी...। सभी बारी के इन्तजार में...। अलबत्ता फोटो खिंचाने के लिए कैमरों की ओर दोनों उंगलियों से विक्टरी का निशान बनाते विधायकों के बीच तस्वीर के लिए होड़ जरूर दिखी। मुख्यमंत्री तय समय ठीक 10 बजे पहुंच गए। ऊपर तिलक हॉल जाकर मतदान किया और जाने लगे तो मीडिया का हुजूम उनकी तरफ बढ़ा। सुरक्षा कर्मियों का घेरा तोड़ पत्रकार उनके पास पहुंचे और मतदान व राष्ट्रपति कौन पर सवाल दाग दिए...। सीएम योगी ने भी इत्मिनान से सवालों का जवाब दिया और वापस चल दिए। इसके बाद क्या मंत्री और क्या विधायक एक के बाद एक कर सभी आते गए। यह सिलसिला दोपहर दो बजे तक अनवरत जारी रहा। इसमें तमाम मंत्रियों के अलावा सपा नेता शिवपाल भी आए तो बसपा के बाहुबली मुख्तार अंसारी भी पहुंचे। कांग्रेस की अराधना मिश्रा पहुंची तो हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा नेता आजम खान भी आए। दोपहर दो बजे के बाद जब गिनती के वोटर रह गए और मीडियाकर्मियों के लिए मतदान का चार्म लगभग समाप्त होने लगा। तभी निर्दल बाहुबली विधायक राजा भैय्या पहुंचे। उनके बाद बताया गया कि अब मात्र एक वोटर बचे हैं जिनका आना सम्भव नहीं है क्योंकि वे गम्भीर रूप से बीमार हैं और आईसीयू में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें