ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊटैक्सियों की भिड़ंत में चालक की मौत, आधा दर्जन गंभीर घायल

टैक्सियों की भिड़ंत में चालक की मौत, आधा दर्जन गंभीर घायल

दो टैक्सियों की आमने-सामने भिड़ंत में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। हादसा उतरौला-गोण्डा मार्ग पर शाहपुर इटई बाजार में...

टैक्सियों की भिड़ंत में चालक की मौत, आधा दर्जन गंभीर घायल
हिन्दुस्तान संवाद,उतरौला (बलरामपुर)Thu, 01 Jun 2017 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दो टैक्सियों की आमने-सामने भिड़ंत में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। हादसा उतरौला-गोण्डा मार्ग पर शाहपुर इटई बाजार में गुरुवार लगभग बारह बजे हुआ है। 
उतरौला-गोण्डा मार्ग पर यात्रियों से भरी कमांडर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही कमांडर ने अपना संतुलन खो दिया और दोनों टैक्सियों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टैक्सियों की रफ्तार काफी अधिक थी। गोण्डा मार्ग की ओर जा रही टैक्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस तथा यूपी 100 पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टैक्सी चालक रामू (40 वर्ष) पुत्र शंकर निवासी महादेवा बग्गी रोड गोण्डा की मौत अस्पताल लाते समय हो गई। अन्य घायलों में मूड़ाडीह धानेपुर निवासी सुकदेव तिवारी, सुनीता देवी पुत्री अंजनी, पल्टन पुत्र राम कैलाश, प्रेमा देवी पत्नी राम कैलाश, सुरेश कुमारपुत्र हृदय राम,आरती देवी पत्नी सुरेश शामिल हैं। इन सभी का इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्र प्रकाश ने बताया कि ड्राइवर को छोड़कर अन्य सभी खतरे से बाहर हैं। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि फिलहाल किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अस्पताल की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें