ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलेसा अधिकारियों की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क जाम की

लेसा अधिकारियों की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क जाम की

पुलिस ने लाठी फटकाकर लोगों को खदेड़ा लखनऊ कार्यालय संवाददाता राजधानी में 24 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई शुरू न कराने से नाराज लोगों ने गुरुवार की देर रात हरदोई रोड पर जाम दी। इसके बावजूद...

लेसा अधिकारियों की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क जाम की
Center,LucknowFri, 26 May 2017 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने लाठी फटकाकर लोगों को खदेड़ा लखनऊ कार्यालय संवाददाता राजधानी में 24 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई शुरू न कराने से नाराज लोगों ने गुरुवार की देर रात हरदोई रोड पर जाम दी। इसके बावजूद एक्सईन, एसडीओ और जेई ने बिजली सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। सड़क पर ट्रकों और अन्य गाड़ियों से लगे जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस ने नाराज लोगों को समझाया। न मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को सड़क से खदेड़ दिया। 24 घंटे से ज्यादा बिजली गुल, पानी का भी संकट बालागंज इलाके में 24 घंटे से बिजली कटी हुई है। इसकी वजह से घरों में पानी का संकट गहरा गया है। यहां तक की इन्वर्टर भी काम करना बंद कर चुका है। इसको लेकर एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा लेसा कंट्रोल रुम के 9415005765 नंबर पर फोन किया गया। इसके बावजूद लेसा के अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इस बात से नाराज होकर स्थानीय निवासियों ने गुरुवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे हरदोई रोड पर जाम लगा दिया। ट्रकों की लगी लंबी लाइन, लाठी फटकार कर खदेड़ा स्थानीय निवासी फलक अनीस ने बताया कि बिजली नहीं आने के बाद इलाके के लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे सड़क जाम कर दिया। दलील थी कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर जमा कराने का आदेश है, उसके बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसके बाद वहां से गुजरने वाली ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन गर्मी में बिजली न आने से नाराज लोगों कुछ भी सु़नने को तैयार नहीं थे। काफी देर तक समझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें करीब छह लोगों के चोट भी आई है। अमीनाबाद में 13 घंटे से बिजली गुल अमीनाबाद के हाथीखाना इलाके में ट्रांसफार्मर फुंक जाने की वजह से पिछले 13 घंटे बिजली गुल है। उपकेन्द्र पर स्थानीय निवासियों की कई बार शिकायत के बाद बिजली कर्मचारियों ने खानापूरी करते हुए पुराना व जर्जर ट्रांसफार्मर लगा दिया। यह ट्रांसफार्मर जब बिजली सप्लाई देने में सफल नहीं रहा तो बिजली कर्मी यह ट्रांसफार्मर भी उठा ले गए। लेकिन इसकी जगह पर कोई दूसरी व्यवस्था शुक्रवार की देर रात तक नहीं होपाई थी। स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया कि कोई भी अधिकारी इस समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान कब और कैसे होगा, इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। यहां भी रही परेशानी गोमती नगर विश्वास खंड, नेहरु इन्क्लेव, विकास नगर , इंदिरा नगर, निशातगंज वालदा कॉलोनी, वृंदावन, कानपुर रोड एनडीए कॉलोनी, आशियाना, चौक, चौक, बालागंज, बालाघाट, इंदिरा नगर सेक्टर नौ, पटेल नगर, इस्माइलगंज, रेलवे बरहा कॉलोनी, ऐशबाग, मड़ियाव, जानकीपुरम सेक्टर एफ, जानकीपुरम विस्तार, खदरा, नक्खास समेत कई इलाकों के लोगों ने मध्यांचल कस्टमर केयर और लेसा कंट्रोल रुम में बिजली नहीं आने की शिकायत दर्ज कराई है। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि पूरे दिन में करीब चार हजार से ज्यादा शिकायते आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें