ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइंजीनियरों को काम नहीं तबादले की चिंता

इंजीनियरों को काम नहीं तबादले की चिंता

एलडीए के इंजीनियरों को अब तबादले के आदेश का इंतजार है। 30 जून तक सभी का तबादला होना है। ऐसे में इंजीनियरों की नजर काम की जगह तबादला सूची पर लगी है। प्राधिकरण के करीब 200 इंजीनियरों का इस बार तबादला...

इंजीनियरों को काम नहीं तबादले की चिंता
लखनऊ।Mon, 26 Jun 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

एलडीए के इंजीनियरों को अब तबादले के आदेश का इंतजार है। 30 जून तक सभी का तबादला होना है। ऐसे में इंजीनियरों की नजर काम की जगह तबादला सूची पर लगी है। प्राधिकरण के करीब 200 इंजीनियरों का इस बार तबादला होना है। इनमें से कुछ इंजीनियर सात से 20 साल से एलडीए में ही डटे हैं। एलडीए के ज्यादातर इंजीनियरों का तबादला होने वाला है। प्राधिकरण के 80 प्रतिशत इंजीनियरों का हटना लगभग तय है क्योंकि यह नई तबादला नीति के दायरे में आ रहे हैं। 

शासन में इनकी सूची तैयार हो रही है। 30 जून से पहले इनकी तबादला सूची जारी कर दी जाएगी। शासन की सख्ती के बावजूद तमाम इंजीनियर तबादला रुकवाने की सिफारिशों में लगे हैं। कुछ अपनी बीमारी का बहाना बना रहें हैं तो कुछ ने परिवार के सदस्यों की बीमारी का हवाला देते हुए तबादला रोकने का प्रत्यावेदन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें