ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनाले में पड़ा मिला टेलीफोन लाइनमैन का शव

नाले में पड़ा मिला टेलीफोन लाइनमैन का शव

दु:खद सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था लाइनमैन वापस न लौटने पर परिवारीजनों व साथियों ने शुरू की खोजबीन गोण्डा जिले के वजीगंज क्षेत्र का निवासी था लाइनमैन बलरामपुर। निज...

नाले में पड़ा मिला टेलीफोन लाइनमैन का शव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Jul 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

दु:खद सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था लाइनमैन वापस न लौटने पर परिवारीजनों व साथियों ने शुरू की खोजबीन गोण्डा जिले के वजीगंज क्षेत्र का निवासी था लाइनमैन बलरामपुर। निज संवाददाता टेलीफोन विभाग में तैनात लाइनमैन का शव कोतवाली नगर स्थित माया होटल के सामने मंगलवार सुबह नाले में पड़ा मिला। वह सोमवार शाम साढ़े सात बजे घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वजीरगंज गोंडा निवासी 59 वर्षीय जगदम्बा प्रसाद चौधरी यहां टेलीफोन विभाग में पिछले 25 वर्षों से तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ दूरसंचार विभाग कार्यालय परिसर स्थित आवास में रहते थे। परिवारीजनों के मुताबिक सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे जगदम्बा प्रसाद भोजन करने जा रहे थे। इसी बीच उन्हें याद आया कि उनका अंगौछा काम करने के दौरान कहीं छूट गया है। वह सुबह पहलवारा मोहल्ले में लाइन ठीक करने गए थे। वहीं उनका अंगौछा छूट गया था। घरवालों से कहा कि मैं 20 मिनट में अंगौछा लेकर लौटता हूं। इतना कहकर वह साइकिल से पहलवारा की ओर चले गए। देर रात तक उनके न लौटने पर परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की। परिवारीजनों व साथी कर्मी उन्हें रातभर तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह जगदम्बा चौधरी का शव माया होटल के सामने नाले में पड़ा मिला। उनकी साइकिल पास में ही खड़ी थी। जगदम्बा के पुत्र दीनानाथ वर्मा भी वहां मौके पर पहुंचे। दीनानाथ आबकारी विभाग में कांस्टेबल हैं। वह अपने पिता के साथ ही रहते थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दीनानाथ वर्मा ने पिता का शव मिलने की सूचना दी थी। उनके प्रार्थना पत्र पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें