ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रबंधन पर चीनी मिलों को जल्द चलाने का दबाव बढ़ा, गन्ना आपूर्ति के चौदह दिन में ही हो भुगतान

प्रबंधन पर चीनी मिलों को जल्द चलाने का दबाव बढ़ा, गन्ना आपूर्ति के चौदह दिन में ही हो भुगतान

-लखनऊ मण्डल की गन्ना क्षेत्र आरक्षण बैठक में किसानों ने उठायीं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएंविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। इस बार गन्ने का क्षेत्रफल ज्यादा होने और उपज भी अच्छी होने के चलते निजी और...

प्रबंधन पर चीनी मिलों को जल्द चलाने का दबाव बढ़ा, गन्ना आपूर्ति के चौदह दिन में ही हो भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 15 Sep 2017 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

-लखनऊ मण्डल की गन्ना क्षेत्र आरक्षण बैठक में किसानों ने उठायीं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएंविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। इस बार गन्ने का क्षेत्रफल ज्यादा होने और उपज भी अच्छी होने के चलते निजी और सहकारी चीनी मिलों पर पेराई जल्द शुरू करने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ मण्डल के पांच जिलों की 18 चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र आवंटन के बाबत यहां हुई बैठक में लगभग हर किसान ने मिलों का संचालन जल्द शुरू करवाने की मांग उठायी।प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के प्रमुख संजय भुसरेडडी की अध्यक्षता में यहां गन्ना किसान संस्थान में हुई बैठक में लखीमपुर खीरी की अजबापुर, कुम्भी, गुलरिया, सम्पूर्णानगर, बेलरांया, गोला, खम्भारखेड़ा, ऐरा और पलिया, फरूखाबाद जिले की कायमगंज, हरदोई की रूपापुर, लोनी, हरियांवा, सीतापुर की हरगांव, बिसवां, रामगढ़, जवाहरपुर, महमूदाबाद और रायबरेली/कानपुर की कृषक बंधु चीनी मिलों को अगले पेराई सत्र के लिए गन्ना क्षेत्र आवंटित करने पर विचार हुआ।लखीमपुर खीरी से आए एक किसान ने शिकायत की कि गन्ना मूल्य का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत गन्ना आपूर्ति के 14 दिनों में ही गन्ना मूल्य का भुगतान होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सभी चीनी मिलें अक्टूबर में ही चलनी चाहिएं। गोला सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उनके यहां की मिल को 15 अक्टूबर से चलवाएं क्योंकि गन्ना ज्यादा है। इस बैठक में लखीमपुर खीरी सदर के विधायक योगेश शर्मा भी मौजूद थे।गोला गन्ना विकास समिति के किसान ईश्वरदीन वर्मा की शिकायत थी कि उनके यहां गन्ना पर्यवेक्षकों की भारी कमी है। उनकी मांग थी कि गन्ना विकास समिति के कर्मचारियों के बकाया वेतन भत्ते का भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए। गोला चीनी मिल के महाप्रबंधक ओंकार सिंह ने कहा कि उनकी मिल 28 अक्टूबर से चलेगी और 25 अक्टूबर से पर्ची बंटना शुरू होगी। उनकी मिल पर अभी आठ करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य बकाया है जिसका भुगतान अगले एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें