ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रदेश के 27 जिलों के 58 विकास खण्डों में बनेंगे कोल्डस्टोर

प्रदेश के 27 जिलों के 58 विकास खण्डों में बनेंगे कोल्डस्टोर

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय राज्य सरकार बिना शीतगृह (कोल्ड स्टोर) वाले 27 जिलों के 58 विकास खण्डों में एक-एक शीतगृह का निर्माण कराएगी। यह जानकारी मंगलवार को उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के...

प्रदेश के 27 जिलों के 58 विकास खण्डों में बनेंगे कोल्डस्टोर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 08 Aug 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय राज्य सरकार बिना शीतगृह (कोल्ड स्टोर) वाले 27 जिलों के 58 विकास खण्डों में एक-एक शीतगृह का निर्माण कराएगी। यह जानकारी मंगलवार को उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने दी है। उन्होंने बताया कि ये ऐसे जिले हैं जहां पर आलू का उत्पादन तो होता है लेकिन वहां भण्डारण की कोई व्यवस्था नहीं है। श्री गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद के विकास खण्ड, भोजपुर, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली, गौतमबुद्धनगर के जेवर, फिरोजाबाद के एका, बदायूं के कादरचैक, शाहजहांपुर के बण्डा, खुटार, मिर्जापुर, मुरादाबाद के बिलारी, अमरोहा के गंगेश्वरी, फर्रूखाबाद के नवाबंगज, औरैया के ऐरवाकटरा, अहल्दा तथा कानपुर नगर के ककवन, विधून में कोल्डस्टोर का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कानपुर देहात के ढेरापुर, झींझक, अमरौधा, मैंथा मलाशा, सन्दलपुर, कौशाम्बी के चायल, नेवादा, कौशाम्बी, सरसवां, प्रतापगढ़ के विहार पट्टी, जालौन के माधौगढ़ तथा गाजीपुर के करण्डा सैदपुर, सादात, कासमाबाद, भदौरा-मिर्जापुर के छान्चे, कोन, बलिया के सियर,देवरिया के बरहज, संतकबीरनगर, नाथ नगर, सोमरियावां, सिद्धार्थनगर के डुमरियांगज, बांसी, नौगढ़, लखनऊ के गोसाईगंज, रायबरेली के संताव, खीरों, छतोह, दीनशाहगौरा, सीतापुर के महोली, मिश्रिख, हरदोई के भरखनी, बिलग्राम, हरपालपुर, बावन, अम्बेडकरनगर के जहांगीराबाद तथा बारांबकी के निदूरा, बनीकोडर, सिद्धौर, सूरतगंज विकास खण्डों में भी शीतगृहों का निर्माण कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें