ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसड़कें सुधारने में श्रावस्ती, बाराबंकी व अमेठी अव्वल जिले

सड़कें सुधारने में श्रावस्ती, बाराबंकी व अमेठी अव्वल जिले

योगी की मंशा पर श्रावस्ती, बाराबंकी व अमेठी उतरे खरे गड्ढामुक्ति का फरमान गड्ढामुक्त सड़कों की वीडियो क्लिप व फोटो शासन को देंगी विशेष टीमें मौसम का मिजाज देख जारी रहेगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का...

सड़कें सुधारने में श्रावस्ती, बाराबंकी व अमेठी अव्वल जिले
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 16 Jun 2017 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

योगी की मंशा पर श्रावस्ती, बाराबंकी व अमेठी उतरे खरे गड्ढामुक्ति का फरमान गड्ढामुक्त सड़कों की वीडियो क्लिप व फोटो शासन को देंगी विशेष टीमें मौसम का मिजाज देख जारी रहेगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान पैच मरम्मत में सुलतानपुर और सामान्य व विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य में अम्बेडकर नगर जनपद सबसे फिसड्डी फैजाबाद अर्जुन यादव योगी सरकार की मंशा पर फैजाबाद परिक्षेत्र के तीन जनपद खरे उतरे हैं। अमेठी व बाराबंकी ने शत-प्रतिशत पैच मरम्मत का कार्य पूरा कर लेने का दावा किया है। वहीं श्रावस्ती ने लक्ष्य का 100 प्रतिशत विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कर लिया है। पैच मरम्मत में सुलतानपुर और सामान्य व विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य में अम्बेडकर नगर जनपद सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। हालांकि ओवरऑल बाराबंकी जनपद अव्वल है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की डेडलाइन 15 जून तय की थी। इसी अभियान के तहत फैजाबाद परिक्षेत्र के नौ जनपदों में कुल 10 हजार 91 किमी की गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करना था। इसमें लोक निर्माण विभाग की ओर से पैच मरम्मत का लक्ष्य 6161.69 किमी, सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य 3203.22 किमी व विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य का लक्ष्य केवल 726.60 किमी निर्धारित था। गड्ढामुक्त अभियान में सबसे अधिक लक्ष्य अम्बेडकर नगर जिले को 1649.50 किमी व सबसे कम श्रावस्ती को सिर्फ 444.80 किमी ही मिला। जनपद गोण्डा व बलराम ने लक्ष्य के सापेक्ष 81 प्रतिशत, फैजाबाद, सुलतानपुर व अम्बेडकर नगर ने 81 फीसदी, अमेठी ने 75 प्रतिशत, बहराइच ने 89 प्रतिशत, श्रावस्ती ने 95 प्रतिशत व सबसे अधिक बाराबंकी जिले ने 98 फीसदी सड़कों को गड्ढामुक्त कर लेने का दावा किया है। परिक्षेत्र के सभी नौ जनपदों के लोक निर्माण विभाग दफ्तरों ने मुख्य अभियंता कार्यालय को अपनी-अपनी रिपोर्ट भेज दी है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता आरआर सिंह ने बताया कि 15 जून तक की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है, शेष कार्य मौसम का मिजाज देख जारी रहेगा। राज्य मुख्यालय की टीम भेजेगी शासन को रिपोर्ट योगी सरकार गड्ढामुक्त सड़कों का फीड बैक लेने में भी जुट गई है। पैच मरम्मत, सामान्य मरम्मत व विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण हो चुकी सड़कों की वीडियो क्लिप व फोटोग्राफ लेकर शासन को भेजने का जिम्मा राज्य मुख्यालय की टीमों को मिला है। सड़कों पर हुए कार्यों का सच परखने के लिए गठित टीमें बिना पूर्व सूचना के गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों पर पहुंचेगी। वहीं से अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन शासन को भेजेंगी। इसकी पुष्टि चीफ दफ्तर के जेई टी कृष्णचंद्र भारती ने की है। बॉक्स- शासन को भेजा गड्ढामुक्त सड़कों का ब्योरा (किमी. में) जनपद लक्ष्य प्रगति लक्ष्य प्रगति लक्ष्य प्रगति कुल लक्ष्य कुल प्रगति फैजाबाद 927.02 822.97 341.05 230.75 82.63 50.61 1350.70 1104.33 अम्बेडकर नगर 1160.33 1049.69 388.24 249.59 100.93 47.54 1649.50 1346.82 सुलतानपुर 809.28 702.45 221.88 152.85 130.27 93.55 1161.43 948.85 अमेठी 381.07 380.27 459.86 339.58 6.75 5.45 847.68 725.30 बाराबंकी 1166.24 1166.24 284.71 270.08 60.81 51.28 1511.76 1487.60 बहराइच 486.17 483.75 506.85 408.19 195.36 173.92 1188.38 1065.88 श्रावस्ती 284.11 272 182.02 172.30 0.50 0.50 466.63 444.80 गोण्डा 504.16 456.39 534.94 383.11 49.63 35.58 1088.73 875.08 बलरामपुर 443.31 392.20 283.67 205 99.72 60 826.70 657.20

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें