ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊब्रांडेड सामानों के प्रदर्शन को लेकर बहराइच में भिड़े बाराती, कई गिरफ्तार

ब्रांडेड सामानों के प्रदर्शन को लेकर बहराइच में भिड़े बाराती, कई गिरफ्तार

ब्रांडेड सामानों के प्रदर्शन को लेकर बहराइच में भिड़े बाराती, कई गिरफ्तार विवाद बारातियों में हाई स्टेट्स दिखाने को लेकर आपस में तकरार तीन थानों की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया उपद्रवियों पर...

ब्रांडेड सामानों के प्रदर्शन को लेकर बहराइच में भिड़े बाराती, कई गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 03 Jul 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रांडेड सामानों के प्रदर्शन को लेकर बहराइच में भिड़े बाराती, कई गिरफ्तार विवाद बारातियों में हाई स्टेट्स दिखाने को लेकर आपस में तकरार तीन थानों की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया उपद्रवियों पर काबू, तीन गिरफ्तार फोटो फाइल नम्बर 03 बीएएचपीआईसी 04 कैप्सन- पुलिस की ओर से पकड़े गए उपद्रव करने वाले बाराती नवाबगंज(बहराइच)। हिन्दुस्तान संवाद नवाबगंज के मिर्जाफांटा गांव में रविवार की रात एक बारात आई थी। इसी दौरान बारातियों में आपस में ही हाई स्टेटस को लेकर जंग हो गयी। ब्रांडेड कपड़े, चश्मे व जूतों को दूसरे से मंहगा व बेहतर बताने पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे पर काबू पाने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। भगदड़ मचने पर तीन उत्पातियों को हिरासत में लिया है। नवाबगंज थाने के मिर्जाफांटा गांव निवासी बरसाती की बेटी का रविवार की रात नानपारा कोतवाली के नान्हूजोत निवासी फजर अली शेख के बेटे से निकाह था। रविवार की रात लगभग दस बजे बारात मिर्जाफांटा पहुंची। बारात जनवासे से वधू पक्ष के यहां जाने को निकली। बारात काफी हाईफाई थी। बारातियों में तमाम ऐसे युवा थे जो मुम्बई, गुजरात के राजकोट, पुणे आदि स्थानों में कारोबार कर रहे हैं। इन नवधनाढ्यों में अपने हाई स्टेटस के दिखावे को लेकर होड़ मची थी। अपने कीमती ब्रांडेड चश्मों, जूतों व कपड़ों को लेकर एक दूसरे को हल्का दिखाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान इनमे आपस में कहासुनी के बाद हंगामा होने लगा। अपने आप को अधिक पैसे वाला दिखाने के फेर में हंगामा लगातार बढ़ता गया। इनसेट--- तीन थानों की पुलिस ने हंगामे पर पाया काबू घटना की जानकारी मिलते ही नवाबगंज के एसओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन हंगामे पर काबू न होता देख रुपईडीहा एसएचओ राजेश कुमार सिंह व श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के एसएचओ सुजीत कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिस पर हंगामा काट रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक पक्ष से रामगांव थाने के खैराधौकल निवासी कलीम खां, दूसरे पक्ष से नानपारा कोतवाली के नान्हूजोत निवासी मुन्ना उर्फ हसन अली, नवाबगंज थाने के मिर्जाफांटा निवासी मकबूल को हिरासत में ले लिया है। एसओ सूरज प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। तहकीकात की जा रही है। तहरीर में लगाया गया लूटपाट का आरोप गलत है। निकाह की रश्म पूरी हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें