ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराज्यपाल के सचिव सहित सात अफसरों के सेवा विस्तार का मसला विचाराधीन

राज्यपाल के सचिव सहित सात अफसरों के सेवा विस्तार का मसला विचाराधीन

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय राज्यपाल के सचिव चंद्रप्रकाश सहित प्रदेश के सात रिटायर आईएएस और पीसीएस अफसरों के सेवा विस्तार का मसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विचाराधीन है। इस मामले में...

राज्यपाल के सचिव सहित सात अफसरों के सेवा विस्तार का मसला विचाराधीन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 31 Aug 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय राज्यपाल के सचिव चंद्रप्रकाश सहित प्रदेश के सात रिटायर आईएएस और पीसीएस अफसरों के सेवा विस्तार का मसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विचाराधीन है। इस मामले में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव राजीव कुमार के बीच देर रात मंत्रणा हुई। शुक्रवार को इस मामले में अंतिम फैसला होने के बाद आदेश जारी होने की उम्मीद है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के सचिव चंद्रप्रकाश, वित्त सचिव अजय अग्रवाल, गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर एवं विशेष सचिव आरडी पालीवाल व एसएन श्रीवास्तव, विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल, राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी जेपी सिंह के सेवा विस्तार के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया है। गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, आरडी पालीवाल और एसएन श्रीवास्तव सहित तीन प्रशासनिक अधिकारियों के सेवा विस्तार का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था जबकि बाकी के प्रस्ताव मुख्यमंत्री के विचाराधीन हैं। लेकिन इन तीनों अफसरों मणि प्रसाद मिश्र, आरडी पालीवाल और एसएन श्रीवास्तव की उपयोगिता और विशेषज्ञता के मद्देनजर इनको सेवा विस्तार देने के लिए मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से दोबारा बातचीत की। संभवत: शुक्रवार को इस मामले में कोई अंतिम फैसला होने के बाद आदेश जारी किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें