ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमैट्रो स्टेशन की निर्माणीधीन छत गिरी, बाइक सवार घायल

मैट्रो स्टेशन की निर्माणीधीन छत गिरी, बाइक सवार घायल

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद सरोजनीनगर में शुक्रवार को निर्माणाधीन अमौसी मैट्रो स्टेशन की छत से अचानक टीनशेड के वजनदार दो बंडल बाइक के ऊपर गिर गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टीनशेड के गिरने एक...

मैट्रो स्टेशन की निर्माणीधीन छत गिरी, बाइक सवार घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Jun 2017 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद सरोजनीनगर में शुक्रवार को निर्माणाधीन अमौसी मैट्रो स्टेशन की छत से अचानक टीनशेड के वजनदार दो बंडल बाइक के ऊपर गिर गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टीनशेड के गिरने एक ही बाइक पर सवार दो युवक चोटिल हो गए। जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नही घटना के दौरान उधर से गुजर रही एक कार भी इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गई। हादसे की सूचना मेट्रो अधिकारियों व पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने आनन फानन में बाइक सवार युवको को आलमबाग स्थित अवध अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिये गये है। बताते चले कि चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक जाने के लिए चिल्लावां बाजार के पास मेट्रो का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां अमौसी स्टेशन का काम काफी दिनों से चल रहा है। शुक्रवार को अपराहन करीब ढाई बजे स्टेशन की छत डालने को लेकर क्रेन से टीनशेड के बन्डल ऊपर चढाए जा रहे थे। तभी आलमबाग की ओर से बंथरा की तरफ जा रही बाइक पर यह अचानक क्रेने से छूटकर गिर गया। भारी भरकम शटरिंग चादरों के दो बंडल गिरने से यहां अफसरा तफरी मच गयी। लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर लगे सुरक्षा जाल को फाड़ते हुए यह नीचे गिरी। इस हादसे में जहां बाइक चालक अजीत गुप्ता का एक पैर जख्मी हो गया। वही उ बाइक पर सवार उसके साथी रवि को भी मामूली चोटें आई हैं। जबकि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से कानपुर की ओर जाने वाली एक पटरी पर काफी देर जाम लग गया। इनसेट प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शटरिगं का बन्डल ऊपर चढाने के दौरान काफी लापरवाही से काम किया जा रहा था। कर्मचारियों ने कोई सतर्कता नहीं बरती। न ही ट्रैफिक रोका। अगर वह सतर्क होकर काम करते तो शायद यह हादसा न होता। लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली सड़क की पटरी पर काम करने के दौरान बिना ट्राफिक रोके ही टीनसेड का बन्डल ऊपर चढाया जा रहा था। यदि काम के दौरान कुछ समय के लिए राहगीरो को रोक दिया गया होता तो शायद बाइक सवार न चोटिल होते। अगर बाइक चालक अजीत गुप्ता हेलमेट नही पहने होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। बताते है कि काफी ऊंचाई से गिरे बन्डल पहले तो अजीत की हेलमेट से टकराए और उसके बाद उसके एक पैर पर जा गिरे। जिससे उसका सिर तो बच गया, लेकिन पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें