ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रक में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, दो दर्जन यात्री घायल

ट्रक में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, दो दर्जन यात्री घायल

रफ्तार की मार रायबरेली-कानपुर हाईवे पर सुबह गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, शीशा तोड़कर निकले यात्री स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल फोटो नं....

ट्रक में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, दो दर्जन यात्री घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Jul 2017 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

रफ्तार की मार रायबरेली-कानपुर हाईवे पर सुबह गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, शीशा तोड़कर निकले यात्री स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल फोटो नं. रायबरेली--25 रायबरेली हिन्दुस्तान संवाद रायबरेली-कानपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब दस बजे लालगंज की ओर से सवारी भरकर शहर आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से अनियंत्रित होकर भिड़ गई। हादसे में बस में सवार लगभग दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद कुछ यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलकर भागे। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामूली रूप से घायल कुछ यात्री प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपने घर चले गए। रायबरेली डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 33 टी 6676 गुरुबख्शगंज थाने के अटौरा चौकी क्षेत्र के बदई के पुरवा के पास बुधवार की सुबह करीब दस बजे बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार सतीश त्रिवेदी निवासी मल्केगांव, शत्रुध्न सिंह निवासी बेहटा कला, जनक दुलारी निवासी लक्ष्मणपुर जगतपुर, रिंकी निवासी वलौली लालगंज, छिटाना निवासी जनता बाजार, सुनीता देवी निवासी चिकवाही मंडी लालगंज, नीलेश तिवारी निवासी आचार्य नगर लालगंज आदि समेत लगभग दो दर्जन यात्री घायल हुए। आस-पास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में बस से निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। इनसेट बस के चालक की लापरवाही से हुआ हादसा रायबरेली। बुधवार की सुबह लालगंज-रायबरेली हाइवे पर हुए हादसे में बस के चालक की लापरवाही उजागर हुई। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस का चालक एक हाथ से विकलांग है। वह एक ही हाथ से बस के गियर व स्टेयरिंग चला रहा था। रास्ते में कई बार बस अनियंत्रित होने पर बस में सवार यात्रियों ने बस के चालक को टोका भी आखिर रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई। बुधवार को हुए हादसे के बाद बस के चालक की लापरवाही के साथ वाहन स्वामी की भी लापरवाही सामने उजागर हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें