ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ20 से बिना आधार लिंक वाले कार्डधारकों को मिलेगा राशन

20 से बिना आधार लिंक वाले कार्डधारकों को मिलेगा राशन

जिन कार्डधारकों ने अभी तक अपने आधार नम्बर से राशनकार्ड लिंक नहीं कराया है उन्हें 20 से 25 तक राशन वितरित किया जाएगा। बिना आधार लिंक वाले परिवारों को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। डीएसओ केएल तिवारी...

20 से बिना आधार लिंक वाले कार्डधारकों को मिलेगा राशन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिन कार्डधारकों ने अभी तक अपने आधार नम्बर से राशनकार्ड लिंक नहीं कराया है उन्हें 20 से 25 तक राशन वितरित किया जाएगा। बिना आधार लिंक वाले परिवारों को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। डीएसओ केएल तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अब तक करीब 90 फीसदी कार्डधारकों के मुखिया का आधार लिंक हो गया है। चार लाख कार्डधारकों में से करीब 40 हजार परिवार अभी भी लिंक होने से बचे हैं। आधार लिंक करने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने अगले माह से बिना आधार वालों को राशन वितरित न किए जाने कि किसी भी संभावना से इंकार किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द आधार लिंक करा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें