ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयात्रियों की मांग पर बढ़े पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे

यात्रियों की मांग पर बढ़े पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता उत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ कोलकता एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे छुट्टियों में वापस जाने और आने वाले यात्रियों को काफी...

यात्रियों की मांग पर बढ़े पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 01 Jul 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता उत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ कोलकता एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे छुट्टियों में वापस जाने और आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा रेलवे ने पदमावत एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश भी दिए हैं। सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि ट्रेन 04406 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को सोमवार एवं गुरुवार को 3 से 13 जुलाई तक और ट्रेन 04405 दरभंगा-दिल्ली का संचालन मंगलवार एवं शुक्रवार को 4 से 14 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 6 से 13 जुलाई प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक शुक्रवार 7 से 14 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन 04206 लखनऊ-कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक सोमवार को 3 से 10 जुलाई और ट्रेन 04205 कोलकाता-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक मंगलवार 4 से 11 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन 04046 आनंदविहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक रविवार 2 से 15 जुलाई व ट्रेन 04045 गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक सोमवार को 3 से 17 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन 04998 भटिंडा-वाराणसी का संचालन प्रत्येक रविवार को 2 से 16 जुलाई व ट्रेन 04997 वाराणसी-भटिंडा का संचलन प्रत्येक सोमवार को 3 से 17 जुलाई तक किया जाएगा। इन ट्रेनों में बढ़े कोच उत्तर रेलवे ने ट्रेन 22408/22407 आनंदविहार-वाराणसी-आनंदविहार गरीब रथ एक्सप्रेस में 3 से 14 जुलाई तक थर्ड एसी का एक कोच अस्थाई रुप से बढ़ा दिया है। इसके अलावा ट्रेन 14208/14207 दिल्ली –प्रतापगढ़ –दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 3 से 10 जुलाई तक सेकेंड क्लास का एक कोच, ट्रेन 14205/14206 फैजाबाद –दिल्ली –फैजाबाद एक्सप्रेस में 6 से 13 जुलाई तक सेकेंड क्लास का एक कोच, ट्रेन 12231/12232 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 1 से 15 जुलाई तक स्लीपर क्लास का एक कोच बढ़ा दिया गया है। l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें