ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे पुल निर्माण के चलते सिटी स्टेशन का बड़ा छत्ता बंद

रेलवे पुल निर्माण के चलते सिटी स्टेशन का बड़ा छत्ता बंद

जगत नारायण रोड से सिटी स्टेशन, कैसरबाग व रिवर बैंक की ओर जाने वाली सड़क रेल पुल निर्माण के चलते बंद कर दी गई है। इससे पुल के नीचे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।...

रेलवे पुल निर्माण के चलते सिटी स्टेशन का बड़ा छत्ता बंद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 22 Jul 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जगत नारायण रोड से सिटी स्टेशन, कैसरबाग व रिवर बैंक की ओर जाने वाली सड़क रेल पुल निर्माण के चलते बंद कर दी गई है। इससे पुल के नीचे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सिटी स्टेशन के छोटे छत्ते की सड़क बहुत ही खराब है, जिससे दिन भर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लखनऊ सिटी स्टेशन पर ब्राडगेज का काम चल रहा है। इसमें नई लाइन बिछाने के साथ पुलों को चौड़ा किए जाने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे पुल के नीचे लोहे के गार्डर व पुल चौड़ा करने काम शुरू हो गया है। इससे रेलवे ने जगत नारायण रोड से कैसरबाग व सिटी स्टेशन मुख्य प्रवेशद्वार की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी है। रेल कर्मचारियों ने बताया कि ये काम पन्द्रह से बीस दिनों तक चलेगा। इस दौरान ये सड़क राहगीरों के लिए बंद रहेगी। दिन भर रहती है जाम की स्थिति रकाबगंज, आगामीर ड्योढ़ी, मेडिकल कॉलेज, राजाबाजार में रहने वाले अधिकतर लोग कैसरबाग व चारबाग जाने के लिए सिटी स्टेशन रेलवे पुल के नीचे बनी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ये सड़क दिन भर बहुत व्यस्त रहती है। वहीं, छोटे छत्ते के नीचे बनी सड़क रेलवे पुल निर्माण के चलते पूरी तरह से टूट गई है। सड़क पर कई जगह पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। ऐसे में बड़ा छत्ते वाली सड़क बंद होने से सारा ट्रैफिक छोटे छत्ते की ओर डायवर्ट हो गया है, जिससे दिन भर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें