ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्लीपर कोच में सफर करते हुए पकड़े गए एमएसटी धारक

स्लीपर कोच में सफर करते हुए पकड़े गए एमएसटी धारक

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एसीएम प्रथम एमपी सिंह व डॉ कुमार उमेश ने लखनऊ-सीतापुर-बाराबंकी रूट पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 4 दर्जन से...

स्लीपर कोच में सफर करते हुए पकड़े गए एमएसटी धारक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 10 Aug 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एसीएम प्रथम एमपी सिंह व डॉ कुमार उमेश ने लखनऊ-सीतापुर-बाराबंकी रूट पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 4 दर्जन से अधिक एमएसटी धारकों को स्लीपर व एसी कोचों में सफर करते हुए धरा गया। रेलवे ने इनसे जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ दिया। सीनियर डीसीएम स्वदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीएम प्रथम एमपी सिंह ने बस रेड का आयोजन किया। अभियान के दौरान लखनऊ सीतापुर रेलमार्ग पर उत्सर्ग एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, गोण्डा पैसेंजर, चित्रकूट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को चेक किया गया। इनमें 250 यात्रियों से डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा 43 बेटिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें