ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोमती एक्सप्रेस में 90 सीटें के बजाए एलॉट 108 सीटें यात्री मुसीबत में

गोमती एक्सप्रेस में 90 सीटें के बजाए एलॉट 108 सीटें यात्री मुसीबत में

गोमती एक्सप्रेस का डी-4 कोच बना यात्रियों के लिए मुसीबत ...

गोमती एक्सप्रेस में 90 सीटें के बजाए एलॉट 108 सीटें यात्री मुसीबत में
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 10 Aug 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

गोमती एक्सप्रेस का डी-4 कोच बना यात्रियों के लिए मुसीबत केस-1 गोमती एक्सप्रेस में टिकट बुक कराने वाले कौस्तुभ मेहरोत्रा को डी-4 में 96 सीट एलॉट हुई थी। जब वह कोच में पहुंचे तो उसमें सिर्फ 90 ही सीटें थी। आरक्षण कराने के बाद भी उनको खड़े होकर यात्रा करना पड़ी। केस-2 मयंक कुमार ने अपने परिजनों का टिकट गोमती एक्सप्रेस में कराया था। उनको डी-4 कोच में बर्थ संख्या 97,98 व 99 एलॉट हुई थी। जब उनके परिजन ट्रेन पकड़ने कोच में पहुंचे तो पता चला कि उसमें सिर्फ 90 सीटें ही हैं। जब इसकी शिकायत उन्होंने टीटीई की तो मदद करने के बजाए उसने यात्रियों से ही अभद्रता करना शुरू कर दी। इसकी शिकायत उन्होंने रेल मंत्रालय से की है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। खासकर डी-4 कोच में सफर टिकट बुक कराने वाले यात्री सबसे अधिक परेशान है। ट्रेन में 90 सीटें के बाद जितने भी आरक्षण हो रहे हैं। उन यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। गोमती एक्सप्रेस के सेकेंड क्लास सीटिंग में 108 सीटें होती हैं। मगर अभी हाल ही में कुछ कोच बदले गए हैं। जिनमें सीटों की संख्या कम है। अपडेट नहीं है क्रिस का साफ्टवेयर रेलवे ने गोमती एक्सप्रेस के कुछ कोचों को तो बदल दिया है। उनकी जगह पर आरओ पानी युक्त दीन दयालु कोच लगाए गए है। जिनमें सीटों की संख्या कम है। मगर रेलवे ने इसको सेंट्रल रिर्जेवेशन एंड इंफारमेंशन सिस्टम क्रिस को अपडेट नहीं किया गया है। इसकी वजह से अब भी आरक्षण कराने वाले यात्रियों को 108 तक आरक्षण दिया जाता है जबकि कोच बदलने से सीटों की संख्या घटकर 90 रह गई है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्वीटर पर रेल मंत्रालय से भी की लेकिन गलती सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें