ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसदर वाशिंग लाइन पर मरम्मत का कार्य शुरू, 35 दिन का ब्लाक

सदर वाशिंग लाइन पर मरम्मत का कार्य शुरू, 35 दिन का ब्लाक

जर्जर हो चुकी रेलवे की सदर वाशिंग पिट की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। ट्रेनों की मरम्मत के लिए इस वाशिंग पिट को 35 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। काफी समय से इस वाशिंग पिट को अपग्रेड नहीं किया...

सदर वाशिंग लाइन पर मरम्मत का कार्य शुरू, 35 दिन का ब्लाक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Jun 2017 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्जर हो चुकी रेलवे की सदर वाशिंग पिट की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। ट्रेनों की मरम्मत के लिए इस वाशिंग पिट को 35 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। काफी समय से इस वाशिंग पिट को अपग्रेड नहीं किया गया है। इसकी वजह से ट्रेनों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। रेल कर्मचारियों ने भी वाशिंग पिट सही कराने की मांग रेलवे प्रशासन से की थी। चारबाग रेलवे स्टेशन के सदर के पास बनी वाशिंग पिट काफी जर्जर हो चुकी थी। इससे से ट्रेनों की मरम्मत सही से नहीं हो पा रही थी। कर्मचारियों का कहना था कि वाशिंग पिट कई जगहों से टूट गई है। कई स्थानों से केबिल उखड़ गए है। ट्रेन को वाशिंग पिट लाने वाले ट्रैक भी काफी पुराने है। यही नहीं सदर वाशिंग पिट पर सिर्फ 17 कोच वाली ट्रेन की मरम्मत की जा सकती है। लम्बी ट्रेनों के कोच काट कर यहां पर मरम्मत की जाती थी। इससे कर्मचारियों को एक ट्रेन की मरम्मत में काफी समय लग जाता था। वाशिंग पिट पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कई बार रेलवे से इसकी लिखित शिकायत की थी। वहीं हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद रेलवे ने प्रशासन ने 35 दिनों का ब्लाक लेकर वाशिंग पिट की मरम्मत शुरू करा दी है। जब तक इस वाशिंग पिट को दुरुस्त नहीं कर लिया जाता है, तब ट्रेनों की मरम्मत नई वाशिंग पिट पर की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें