ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजभवन में राष्ट्रपति का स्वागत, यहीं अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम

राजभवन में राष्ट्रपति का स्वागत, यहीं अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम

- नाश्ते पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच न्यायाधीशों को भी बुलाया विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को पहली बार राजभवन आने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी श्रीमती...

राजभवन में राष्ट्रपति का स्वागत, यहीं अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

- नाश्ते पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच न्यायाधीशों को भी बुलाया विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को पहली बार राजभवन आने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। राज्यपाल की पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक ने भी राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद के पहली बार राजभवन आने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उपहार भेंट किया। खास बात यह है कि राष्ट्रपति गुरुवार की रात राजभवन के अतिथि गृह में ही विश्राम करेंगे और सुबह राज्यपाल के साथ नाश्ते के बाद कानपुर के लिए रवाना होंगे। नाश्ते पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर इन न्यायाधीशों का राष्ट्रपति से परिचय कराया जाएगा। राज्यपाल ने इस मौके पर राजभवन में तैनात उप निरीक्षक कुलदीप से राष्ट्रपति का परिचय कराया और कुलदीप द्वारा लिखी गई कविता राष्ट्रपति के स्वागत में उन्हें भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डा. दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। इससे रहले राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री द्वय एवं मंत्रियों ने राष्ट्रपति का लखनऊ हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें