ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवंटन के लिए रिश्वत लिए जाने पर हुई कार्रवाई

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवंटन के लिए रिश्वत लिए जाने पर हुई कार्रवाई

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यदि कोई व्यक्ति रिश्वत के तौर पर पैसे ले...

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवंटन के लिए रिश्वत लिए जाने पर हुई कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यदि कोई व्यक्ति रिश्वत के तौर पर पैसे ले रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि इस तरह के प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री शर्मा ने सीतापुर में पांच जुलाई को ग्राम्य विकास मंत्री महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा है कि मंत्री ने रेउसा ब्लॉक में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के लिए किसी भी तरह के पैसे न दिए जाने का जिक्र किया था। उन्होंने कहा है कि यदि लाभार्थियों से पैसे लिए गए हों तो वे निसंकोच बता सकते हैं। ग्राम विकास आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में कई गांवों के लाभार्थियों ने रिश्वत लेने की शिकायत की। इसका संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि जिन पंचायत प्रतिनिधियों ने रिश्वत ली थी उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई और रिश्वत में लिए गए पैसे की वापसी की व्यवस्था भी की गई। सभी जिलाधिकारी इसका संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवंटन में आ रही शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें