ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शाम से सुबह छह बजे तक कटौती नहीं

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शाम से सुबह छह बजे तक कटौती नहीं

राज्य मुख्यालय- प्रमुख संवाददाता प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के गांव-कस्बों में अब शाम छह बजे से सुबह छह बजे बिजली कटौती नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शाम से सुबह छह बजे तक कटौती नहीं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 01 Sep 2017 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय- प्रमुख संवाददाता प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के गांव-कस्बों में अब शाम छह बजे से सुबह छह बजे बिजली कटौती नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बाढ़ समीक्षा के बाद यह निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने इस संबंध में पॉवर कारपोरेशन के अफसरों को शुक्रवार शाम से ही यह व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में शाम और रात में लोगों को बिजली कटौती के चलते बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे देखते हुए शाम से सुबह तक कटौती न करने के आदेश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि रात में लोकल फाल्ट आदि के चलते कटौती न होने पाए इसलिए इन क्षेत्रों के तारों-ट्रांसफार्मरों आदि को दिन में दुरुस्त कर लें। अधिकारियों की सीधी निगरानी में मरम्मत आदि के कार्य पूरे करा लिए जाएं। प्रमुख सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह शासन की प्राथमिकता में है इसलिए किसी स्तर पर लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये इलाके बाढ़ प्रभावित गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, महाराजगंज, देवरिया, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मऊ, आजमगढ़, बलिया तथा बस्ती जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है। सीतापुर जिले के बिसवा और रेउसा, लखीमपुर के धौरहरा, तिकुनिया, निघासन, छाउस, शारदानगर, महराजगंज के पनियरा, नौगढ़, निचलौल तथा चेहरी, गोरखपुर के धानी, पीपी गंज, रजधानी, उनवल, नौसढ़ तथा रूद्रपुर, गोण्डा के करनैलगंज, परसपुर, बलरामपुर जिले के तुलसीपुर एवं बलरामपुर ग्रामीण, श्रावस्ती के इकौना, मोतीपुर और भिन्गा, बहराइच के नानपारा, महशी, फखरपुर, मऊ जिले के मधुबन और दोहरीघाट, बलिया जिले के लतारीताल, गौरी टालघोशा, दुबौली भगवानपुर, चैनपुर गुलौरा, मठिया, तुर्तीपार, मनियर टुकड़ा न0-2, भोजपुरवा, रेगहा चांदपुर, रामपुर नम्बरी गम्मीरार, दियरा, कोलकलां, आजमगढ़ जिले के महाराजगंज तथा रौनापुर, बस्ती जिले के बजुआ, रूधनी, बदौली, बरगिया, सोपरहा, लोटन बाजार, परसौना, करूवावल, गणेशपुर, परसा, इमलिहा बरपुर, पेगडि़या वतनार, तेनुआ, बजराबारा, फरसोहन, ढेबरूआ, सिद्धार्थनगर के डेगहर, परसोहन, इमिलिया देवियापुर, शंकरपुर, श्यामनगर, अकबरनगर, शहदी, बेलबनवा, रानीगंज सोनखर लखनापार, टोहनी, गयाघाट सूपा, बसवाड़ी बवारी, टोपिया, बंझरिया, नगूआ तथा संतकबीर नगर के मगहर क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कटौती नहीं होगी। ------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें