ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअहिबरनपुर और कमता में बिजली संकट पर हंगामा

अहिबरनपुर और कमता में बिजली संकट पर हंगामा

बिजली के संकट से सोमवार को भी राजधानी में लोग परेशान हुए। अघोषित कटौती के चलते उमस भरी गर्मी में दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर सबस्टेशन की 33 केवी फाल्ट आने से...

अहिबरनपुर और कमता में बिजली संकट पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली के संकट से सोमवार को भी राजधानी में लोग परेशान हुए। अघोषित कटौती के चलते उमस भरी गर्मी में दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर सबस्टेशन की 33 केवी फाल्ट आने से त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। बिजली की सप्लाई बंद होने पर उपभोक्ताओं ने सबस्टेशन के कंट्रोल रूम पर फोन मिलाया। मगर फोन नहीं उठा। घंटों तक इंतजार करने के बाद नाराज उपभोक्ता उपकेंद्र पर पहुंच गए। मगर यहां भी बिजली कर्मचारियों ने सीधा जवाब नहीं दिया। जिसके चलते उपभोक्ताओं का गुस्सा कर्मचारियों पर उतार दिया। वहीं कमता के इस्माइलगंज में ट्रांसफार्मर खराब होने से दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक पॉवर सप्लाई ठप रहीं। यहां भी नाराज उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पहुंच कर हंगामा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें