ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीजीआई कर्मचारी नियमावली के खिलाफ

पीजीआई कर्मचारी नियमावली के खिलाफ

पीजीआई के कई संवर्ग के कर्मचारी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को निदेशक डॉ.राकेश कपूर से मुलाकात कर मांगपत्र सौपा। कर्मचरियों ने संस्थान की नियमावली 2011 में हुए बदलाव को खत्म कर पुरानी...

पीजीआई कर्मचारी नियमावली के खिलाफ
हिन्दुस्तान,लखनऊThu, 22 Jun 2017 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई के कई संवर्ग के कर्मचारी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को निदेशक डॉ.राकेश कपूर से मुलाकात कर मांगपत्र सौपा। कर्मचरियों ने संस्थान की नियमावली 2011 में हुए बदलाव को खत्म कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग उठायी है। नियमावली में कहा गया था कि संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों को एम्स दिल्ली की तरह सुविधाएं मिलेंगी लेकिन लागू करने से पहले संस्थान को शासन ने अनुमोदन लेना होगा। इस नियम की वजह से संस्थान में कर्मचारियों-अधिकारियों को एम्स की भांति वेतन और भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संवर्ग के कैडर रीस्ट्रक्चरिंग के लिए अलग-अलग संवर्ग के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है जिससे काफी समय लग रहा है।  कर्मचारी नेता केके तिवारी , मदन मुरारी सिंह, राजेश शर्मा, अमर सिंह, सावित्री सिंह, अमर सिंह सहित ने कहा कि 2011 में बनी नई नियमावली से कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें